ICC Champions Trophy 2025: क्या खिताबी जंग में टॉस हारना साबित होगा टीम इंडिया के लिए वरदान? जाने क्या कहते हैं आंकड़े

- न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेला जा रहा है चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताबी जंग
- भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने लगातार 12वीं बार गंवाया वनडे क्रिकेट में टॉस
- पिछले 4 सीजन में टॉस गंवाने वाली टीम को मिली है जीत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खिताबी जंग में आज यानी रविवार 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड आमने-सामने हैं। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने लगातार 12वीं बार वनडे टॉस गंवा दिए हैं। इसी के साथ वह वनडे क्रिकेट में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा टॉस गंवाने वाले कप्तान बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में पूर्व कैरेबीयाई खिलाड़ी और वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा की बराबरी कर ली है। लेकिन क्या भारतीय टीम का टॉस हारना उनके लिए सफल साबित होगा? आईए जानते हैं इसके बारे में।
अगर चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास के पन्नों को पलटा जाए तो, टूर्नामेंट के फाइनल मैच में साल 2006 के बाद से जिस भी टीम ने टॉस गंवाया है, जीत उसी की झोली में गिरी है। बता दें, मिनी वर्ल्ड कप कहे जाने वाले इस टूर्नामेंट के अब तक कुल 8 सीजन खेले जा चुके हैं। इन 8 सीजन के खिताबी जंग में केवल तीन बार टॉस जीतने वाली टीम को सफलता हाथ लगी हैं। इसमें साल 1998 में खेला गया टूर्नामेंट का पहला सीजन, साल 2000 में खेला गया दूसरा सीजन और साल 2004 में खेला गया चौथा सीजन शामिल है। जानकारी के लिए बता दें, साल 2002 में खेले गए दूसरे सीजन का फाइनल मैच बारिश की वजह से नहीं खेला जा सका था।
लेकिन साल 2006 के बाद से अब तक खेले गए टूर्नामेंट के पिछले 4 सीजन में टॉस हारने वाली टीम को ही जीत हासिल हुई है। साल 2006 में टॉस वेस्टइंडीज ने जीता था लेकिन खिताब ऑस्ट्रेलिया के पास गया। इसके बाद साल 2009 में न्यूजीलैंड ने टॉस में बाजी मारी थी लेकिन मुकाबले में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। वहीं, साल 2013 में खेले गए टूर्नामेंट के फाइनल मैच में टॉस भारत ने गंवा दिया था लेकिन मुकाबले में उन्होंने इंग्लिश टीम को करारी शिकस्त दी थी। साल 2017 में खेले गए टूर्नामेंट के पिछले सीजन के फाइनल मैच में पाकिस्तान ने टॉस हारकर मुकाबले में जीत हासिल की थी। ऐसे में आंकड़ों को देखा जाए तो इस मुकाबले में भारत के जीत की संभावनाएं ज्यादा है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ खिताबी जंग में टॉस गंवाने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, "हम यहां (दुबई) काफी समय से हैं। यहां पहले बल्लेबाजी और पहले गेंदबाजी की है। अब हमें बाद में बल्लेबाजी करने में कोई दिक्कत नहीं है। हमने लक्ष्य का पीछा किया है और जीत भी हासिल की है। इससे आपको बहुत आत्मविश्वास मिलता है। ऐसे में टॉस की चिंता नहीं। अंत में जो मायने रखता है वो यह है कि आप कितना अच्छा खेले। हमने ड्रेसिंग रूम में यही बात कही है, टॉस की चिंता न करें और बस अच्छा खेलें। हमने यही किया है और हमें आज भी यही करना है।"
Created On :   9 March 2025 5:42 PM IST