ICC Champions Trophy 2025: ये पाकिस्तानी गेंदबाज भी है कोहली का दीवाना, सोशल मीडिया पर खुद किया खुलासा, हाईवोल्टेज मैच में गिल को दिखाया था बाहर का रास्ता

- पाकिस्तानी गेंदबाज अबरार अहमद भी है कोहली का दीवाना
- सोशल मीडिया पर खुद किया खुलासा
- हाईवोल्टेज मैच में गिल को दिखाया था बाहर का रास्ता
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यूं तो भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की दिवानगी पूरी दुनिया में फैली है। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी उनके कई फैंस हैं। लेकिन क्रिकेट के मैदान पर अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तानी टीम में भी उनका एक दीवाना मौजूद है। जी हां, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए हाईवोल्टेज मैच में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का विकेट उखाड़ चर्च का विषय बनने वाले अबरार अहमद ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि वह कोहली के बहुत बड़े फैन हैं।
दरअसल, पिछले रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए ब्लॉकबस्टर मैच में सलामी बल्लेबाज अबरार अहमद के हाथों बोल्ड हो गए थे। जिसके बाद पाकिस्तानी गेंदबाज ने गिल को इशारा करते हुए मैदान के बाहर जाने के लिए कहा था। इस वजह से सोशल मीडिया पर उनकी खूब चर्चा हो रही थी। कई लोग उनके इस रिएक्शन की आलोचना तक कर रहे थे।
अबरार ने रविवार को अपने आधिकारीक इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि वह विराट के कितने बड़े फैन हैं। उन्होंने पोस्ट में ये भी बताया कि वह कोहली को अपने बचपन का हीरो मानते हैं। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, "अपने बचपन के हीरो विराट कोहली को गेंदबाजी करना और उनसे तारीफ पाना काफी रोमांचक था। एक क्रिकेटर के तौर पर वह जितने बड़े हैं उतने ही उदार इंसान भी वे हैं। वह मैदान के अंदर और बाहर एक प्रेरणा हैं।"
जानकारी के लिए बता दें, कोहली ने इस रोमांचक मैच के बाद गेंदबाज अबरार अहमद की तारीफ भी की थी। उन्होंने मुकाबले में कमाल की गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। इस दौरान उन्होंने अपनी गेंदबाजी कौशल का प्रदर्शन करते हुए कुल 10 ओवर फेंके थे। जिनमें उन्होंने 2.80 की इकोनॉमी से केवल 28 रन लुटाए और 1 विकेट भी हासिल किया था।
Created On :   1 March 2025 11:33 PM IST