ICC Champions Trophy 2025: यूं ही 'किंग' नहीं कहलाते कोहली, रिकॉर्ड ऐसे कि तोड़ने में अच्छे अच्छों से छूट जाएंगे पसीने

यूं ही किंग नहीं कहलाते कोहली, रिकॉर्ड ऐसे कि तोड़ने में अच्छे अच्छों से छूट जाएंगे पसीने
  • यूं ही 'किंग' नहीं कहलाते कोहली
  • सबसे तेज 8,9,10,11,12,13 और 14 हजार वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं कोहली
  • न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को खेलने वाले हैं अपना 300वां वनडे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी के मिनी वर्ल्ड कप कहे जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट लगभग अपने अंतिम पड़ाव पर आ चुका है। टीम इंडिया ने शानदार फॉर्म के साथ सेमीफाइनल में भी एंट्री कर ली है। अब ग्रुप स्टेज के अपने आखिरी मैच में कल यानी रविवार को भारत का सामना न्यूजीलैंड से होने वाला है। वैसे तो ये मैच सिर्फ औपचारिकता के लिए खेला जाएगा लेकिन पॉइंट्स टेबल पर इसका असर होने वाला है।

दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस मैच में सभी की निगाहें सिर्फ एक खिलाड़ी पर होने वाली है। वो खिलाड़ी है टीम इंडिया का स्टार बल्लेबाज, जिनके बल्ले के आगे अच्छे अच्छों के पसीने छूट जाते हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की। जानकारी के लिए बता दें, न्यूजीलैंड के खिलाफ ये मुकाबला कोहली का 300वां वनडे मैच होने वाला है। इसी के साथ वह मास्टर ब्लास्टर के 300 वनडे मैच खेलने वाले खिलाड़ियों के कल्ब में एंट्री कर लेंगे।

कोहली ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 14000 वनडे रनों का आंकड़ा पार किया था। इसी के साथ उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पछाड़ते हुए सबसे तेज इस आंकड़े को पार करने वाले खिलाड़ी बन गए थे। लेकिन क्या आप जानते हैं सबसे तेज 8000 वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड भी किंग कोहली के नाम ही दर्ज है। यही नहीं, सबसे तेज 9000, 10000, 11000, 12000 और 13000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी इन्हीं के पास है।

सबसे तेज 8,9,10,11,12,13 और 14 हजार वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं कोहली

सबसे तेज 8000 रन - 175 पारी - विराट कोहली

सबसे तेज 9000 रन - 194 पारी - विराट कोहली

सबसे तेज 10000 रन - 205 पारी - विराट कोहली

सबसे तेज 11000 रन - 222 पारी - विराट कोहली

सबसे तेज 12000 रन - 242 पारी - विराट कोहली

सबसे तेज 13000 रन - 267 पारी - विराट कोहली

सबसे तेज 14000 रन - 287 पारी - विराट कोहली

आइए जानते हैं किंग कोहली के बानए गए और कई बड़े रिकॉर्ड्स के बारे में

क्रिकेट के खेल में कोहली ने 100 से ज्यादा वनडे पारियां खेली हैं। इनमें कोहली का औसत दुनिया के किसी दूसरे बल्लेबाज के मुकाबले काफी अच्छा है। बता दें, कोहली ने अब तक खेले गए 299 वनडे मैचों में 58.20 के औसत से बल्लेबाजी करते हुए 14,020 रन बनाए हैं।

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी कोहली के ही नाम दर्ज है। कोहली अब तक 51 वनडे सेंचुरी ठोक चुके हैं।

• रन मशीन के अलावा कोहली चेज मास्टर के नाम से भी जाने जाते हैं। उन्होंने वनडे क्रिकेट में टारगेट का चेज करते हुए 64.4 की औसत से बल्लेबाजी की है। इस दौरान उन्होंने कुल 28 शतकीय पारी भी खेली है।

• वनडे क्रिकेट में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी किंग कोहली के नाम ही दर्ज है। बता दें, उन्होंने श्रीलंकाई टीम के खिलाफ अब तक सबसे ज्यादा 10 शतकीय पारी खेली हैं।

• इन सब के अलावा कोहली किसी आईसीसी टूर्नामेंट के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। उन्होंने बीते 2023 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में कुल 765 रन बनाए थे। जो कि उस सीजन में किसी अन्य बल्लेबाज के मुकाबले सबसे ज्यादा थे।

Created On :   1 March 2025 8:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story