FIH Pro League 2025: इसे कहते हैं शानदार वापसी, पहले मैच में हार के बाद दूसरे मुकाबले में खाता तक नहीं दिया खोलने, भारत ने स्पेन को 2-0 से दी मात

इसे कहते हैं शानदार वापसी, पहले मैच में हार के बाद दूसरे मुकाबले में खाता तक नहीं दिया खोलने, भारत ने स्पेन को 2-0 से दी मात
  • भारत ने स्पेन को 2-0 से दी मात
  • भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम में खेला गया था मुकाबला
  • भारत की इस0 शानदार जीत में मनदीप सिंह और दिलप्रीत सिंह ने निभाई अहम भूमिका

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय हॉकी टीम ने एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2025 में रविवार को स्पेन के खिलाफ मैच में 2-0 से जीत हासिल की। टूर्नामेंट में टीम की इस शानदार जीत में खिलाड़ी मनदीप सिंह और दिलप्रीत सिंह ने अहम भूमिका निभाई थी।

भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बीत 15 फरवरी को स्पेन के खिलाफ 3-1 से हार के बाद भारतीय टीम ने रविवार को शानदार वापसी करते हुए 2-0 से जीत दर्ज की। स्पेन के खिलाफ इस मैच में शुरुआत से ही आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया था। मुकाबले में खिलाड़ी मनदीप सिंह ने 32वें मिनट पर पहला गोल दाग टीम का खाता खोला था। इसके तुरंत बाद खिलाड़ी दिलप्रीत सिंह ने 39वें मिनट में फील्ड गोल कर भारत की बढ़त को 2-0 कर दिया था।

मुकाबले में भारतीय डिफेंस ने भी शानदार प्रदर्शन किया था। स्पेन के खिलाफ पिछले मैच की तुलना में इस बार उनका खेल काफी बेहतर था। उन्होंने पूरे गेम में स्पेनिश टीम को एक भी गोल दागने नहीं दिया। यहां तक की मैच के 18वें मिनट पर स्पेनिश टीम को पेनाल्टी कॉर्नर के जरिए खाता खोलने का मौका भी मिला था लेकिन भारतीय डिफेंस ने उनके इस प्रयास को नाकाम कर दिया था।

इस शानदार जीत के बाद भारतीय खिलाड़ी अमित रोहिदास ने कहा, "हले मैच और आज स्पेन के खिलाफ खेले गए मैच में काफी अंतर था। भारतीय टीम ने आज अच्छा प्रदर्शन किया और जीत हासिल की। जर्मनी के खिलाफ भी इसी तरह के प्रदर्शन की कोशिश करेंगे। साथ ही पेनल्टी कॉर्नर के दौरान जो खामियां रहीं, उन्हें दूर करने का काम किया जाएगा।"

Created On :   17 Feb 2025 12:56 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story