Fab - 4 Players: खामोश हैं फैब-4 के बल्ले! विलियमसन ने तोड़ी शतकों की चुप्पी, स्मिथ, रूट और किंग कोहली अब भी कर रहे इंतजार

खामोश हैं फैब-4 के बल्ले! विलियमसन ने तोड़ी शतकों की चुप्पी, स्मिथ, रूट और किंग कोहली अब भी कर रहे इंतजार
  • किंग कोहली ने बीते 453 दिनों से नहीं लगाया है कोई वनडे शतक
  • केन विलियमसन ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली थी नाबाद शतकीय पारी
  • पूर्व इंग्लिश कप्तान ने बीते 2022 से नहीं खेली कोई शतकीय पारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट जगत में 4 ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने बीते 15 सालों में अपने खेल से सभी के दिलों पर राज किया है। जी हां, हम बात कर रहे हैं क्रिकेट के फैब-4 खिलाड़ी यानी विराट कोहली, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ और जो रूट की। ये वो चार खिलाड़ी हैं जिन्होंने पिछले डेढ़ दशक में हर किसी के चहीते रहे हैं। और हो भी क्यों ना, इन्होंंने अपने खेल से क्रिकेट जगत में परचम लहराया है। लेकिन बीते कई दिनों से इन फैब-4 खिलाड़ियों का बल्ला वनडे क्रिकेट में कुछ खास रंग नहीं जमा पा रहा है।

दरअसल, बीते कई दिनों से इन फैब-4 खिलाड़ियों के बल्ले से वनडे क्रिकेट में एक भी शतक नहीं देखी गई, जिसकी वजह से फैंस काफी नाखुश हैं। हालांकि, पाकिस्तान में खेली जा रही ट्राई सीरीज में न्यूजीलैंड के केन विलियमसन ने टीम के लिए नाबाद रहकर 133 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। बता दें, वनडे क्रिकेट में उनके बल्ले से काफी दिनों बाद कोई शतकीय पारी देखने को मिली। लेकिन फैब-4 की सूची के अन्य तीन खिलाड़ी अब तक सेंचुरी के इंतजार में हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं विलियमसन के अलावा बाकी तीन खिलाड़ियों ने आखिर कब अपना आखिरी वनडे शतक जड़ा था। चलिए हम आपको बताते हैं।

विराट कोहली

सबसे पहले बात करेंगे क्रिकेट के किंग यानी विराट कोहली की। उन्होंने आईसीसी के 50 ओवर फॉर्मेट में बीते 453 दिनों से कोई शतकीय पारी नहीं है। बता दें, किंग कोहली की ओर से आखिरी शतक साल 2023 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के दौरान देखा गया था। इसके अलावा ये उनके करियर का 50वां सेंचुरी भी था। हालांकि, इसके पीछे की वजह ये भी है कि टीम इंडिया ने बीते साल ज्यादा वनडे मैच नहीं खेले हैं। वनडे वर्ल्ड के बाद भारत ने इस फॉर्मेट में केवल तीन मैच खेले हैं। हालांकि, टीम इंडिया फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है। इस दौरान किंग कोहली के पास अपने इस लंबे इंतजार को खत्म करने का अच्छा मौका है।

जो रूट

पूर्व इंग्लिश कप्तान जो रूट इन दिनों टेस्ट क्रिकेट में काफी अच्छे फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। लेकिन वनडे फॉर्मेट में फैंस उनकी शतकीय पारी देखने का इंतजार एक या दो नहीं बल्कि पांच सालों से कर रहे हैं। रूट के बल्ले से टेस्ट में पिछले चार सालों में कुल 19 सेंचुरी निकल चुके हैं। लेकिन वनडे में उन्होंने पिछले 2068 दिनों से कोई शतकीय पारी नहीं खेली है। बता दें, 50 ओवर वाले फॉर्मेट में उन्होंने आखिरी बार साल 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ कोई शतक जड़ा था।

स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का भी इन दिनों टेस्ट क्रिकेट में फॉर्म काफी शानदार रहा है। वहीं, वनडे फॉर्मेट में बीते 883 दिनों से इनका बल्ला कुछ खास रंग नहीं जमा सका है। स्मिथ ने अपना आखिरी वनडे शतक साल 2022 में लगाया था।

Created On :   11 Feb 2025 1:47 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story