Ranji Trophy 2025: 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे कोहली, फिर भी मिला सम्मान, जाने किस उपलब्धि के लिए DDCA ने दी ट्रॉफी

6 रन बनाकर पवेलियन लौटे कोहली, फिर भी मिला सम्मान, जाने किस उपलब्धि के लिए DDCA ने दी ट्रॉफी
  • 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे कोहली
  • फिर भी कोहली को मिला सम्मान
  • 100 टेस्ट खेलने के लिए DDCA ने दी ट्रॉफी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट में फ्लॉप होने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के निर्देशानुसार डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने उतरे भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला यहां भी शांत ही दिखाई दिया। बता दें, तकरीबन 13 सालों बाद कोहली दिल्ली की टीम की ओर से रेलवे के खिलाफ रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में उतरे। लेकिन मुकाबले में जब वह बल्लेबाजी करने आए तो केवल 6 ही रन बना सके। इसके बाद उन्हें आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इस खराब प्रदर्शन के बावजूद डीडीसीए ने कोहली को सम्मानित किया। अब इसे लेकर बड़ा सवाल खड़ा होता है आखिर क्यों डीडीसीए ने कोहली को सम्मानित किया?

दरअसल, डीडीसीए ने कोहली को 100 टेस्ट मैच खेलने की उपलब्धि हासिल करने के लिए शॉल और स्पेशल ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस दौरान वहां, दिल्ली क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रोहन जेटली, कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा समेत बोर्ड के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। डीडीसीए की ओर से सम्मान पाने के बाद कोहली ने राजकुमार शर्मा के पैर छूकर आशीर्वाद लिए। जानकारी के लिए बता दें, कोहली दिल्ली की टीम से निकलकर भारतीय टीम में पहुंचने वाले ऐसे तीसरे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने करियर में 100 टेस्ट मैच खेले हों। कोहली से पहले ये कारनामा पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग और ईशांत शर्मा कर चुके हैं।

वहीं, अगर बात करें दिल्ली और रेलवे के बीच खेले जा रहे मैच की तो, दूसरे दिन के अंत तक दिल्ली की टीम ने 7 विकेटों के नुकसान पर 334 रन बना लिए हैं। इस तरह दिल्ली ने पहली पारी में 93 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।

Created On :   31 Jan 2025 8:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story