चैंपियंस ट्रॉफी प्रेस कॉन्फ्रेंस 2025: चैंपियंस ट्रॉफी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में तय की गई ये 5 बड़ी बातें, जानें कैसे मिलेगा हर सवाल का जवाब?

चैंपियंस ट्रॉफी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में तय की गई ये 5 बड़ी बातें, जानें कैसे मिलेगा हर सवाल का जवाब?
  • अजीत अगरकर ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
  • चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कप्तान और उपकप्तान को चुना
  • इसके अलावा इन 5 बड़े मुद्दों पर हुई चर्चा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साल 2025 चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है। तेज गैंदबाज मौहम्मद सिराज को टीम में नहीं रखा गया है। इनके अलावा विजय हजारे में 750 से भी ज्यादा रन बनाने वाले करुण नायर को भी मौका नहीं दिया गया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा कप्तान और शुभमन गिल को उपकप्तान के तौर पर चुना गया है। वहीं, विकेटकीपर और बल्लेबाज संजू सैमसन को भी मौका नहीं मिला है। मोहम्मद शमी टीम से काफी ज्यादा लंबे समय तक बाहर रहे लेकिन अब उनकी भी वापसी हो गई है। टी20 मैचों में लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाले अर्शदीप सिंह को भी मौका दिया गया है।

साल 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी की प्रेस कॉन्फ्रेंस की 5 मुख्य बातें

ऋषभ पंत को टीम में जरूर चुना गया है, लेकिन वह प्लेइंग इलेवन की प्रायोरिटी नहीं होंगे। विकेटकीपर के तौर पर पहले केएल राहुल को मौका दिया जाएगा। इसके बाद राहुल पांच नंबर पर खेलते नजर आएंगे।

श्रेयस अय्यर को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया है। वह मिडिल ऑर्डर में खेलेंगे। शुभमन गिल ओपनिंग के लिए पहली पसंद के तौर पर चुने गए हैं। रोहित शर्मा और शुभमन गिल पारी की शुरुआत करेंगे।

रवींद्र जडेजा 15 सदस्यीय टीम में चौथे स्पिनर रहे हैं। उनको टीम में वैसे ही शामिल किया गया है।

रोहित शर्मा घरेलू क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। वह रणजी ट्रॉफी खेलेंगे। इसके अलावा, रोहित इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे।

बता दें, हर जगह जिन नए नियमों को लेकर चर्चा हो रही है। बीसीसीआई अभी उनको लागू नहीं करेगी। अभी कोई भी नियम आधिकारिक तौर पर लागू नहीं होगा।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में कौन-कौन हैं शामिल?

रोहित शर्मा कप्तान बने हैं और शुभमन गिल उपकप्तान के तौर पर चुने गए हैं। इनके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा।

Created On :   18 Jan 2025 5:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story