Shashi Tharoor Attacked On KCA: "उसका करियर क्रिकेट एडमिनीस्ट्रेशन के अहंकार के कारण बर्बाद हो रहा है" संजू सैमसन के बचाव में केसीए पर भड़के सांसद शशि थरूर

उसका करियर क्रिकेट एडमिनीस्ट्रेशन के अहंकार के कारण बर्बाद हो रहा है संजू सैमसन के बचाव में केसीए पर भड़के सांसद शशि थरूर
  • उसका करियर क्रिकेट एडमिनीस्ट्रेशन के अहंकार के कारण बर्बाद हो रहा है - शशि थरूर
  • चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए संजू नहीं है टीम इंडिया का हिस्सा
  • संजू को रवैये की वजह से टीम में जगह नहीं दी गई - जयेश जॉर्ज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत में अब कुछ ही दिनों का समय बचा हुआ है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बीते दिन इसके लिए टीम का ऐलान भी कर दिया था। बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट के लिए रोहित शर्मा के हाथों में टीम की कप्तानी सौंपी है। लेकिन इस टीम में संजू सैमसन को शामिल नहीं किया गया है। जिसे लेकर बवाल शुरु हो गया है। दरअसल, पिछली बार टीम इंडिया के लिए सैमसन ने धमाकेदार शतक जड़ा था। लेकिन उनके टीम में न होने की वजह से केरल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जयेश जॉर्ज ने बयान दिया था। जिसे लेकर कांग्रेस के सांसद शशि थरूर ने अपना बयान देते हुए हमला बोला है।

सांसद शशि थरूर ने क्या कहा?

तिरुवनन्तपुरम लोकसभा सीट से सांसद शशि थरूर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा, "केरल क्रिकेट एसोसिएशन और संजू सैमसन की दुखद कहानी खिलाड़ी ने केसीए को अग्रिम पत्र लिखकर एसएमए और विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट के बीच ट्रेनिंग कैंप में भाग लेने में असमर्थता जताई थी, और उसे तुरंत टीम से बाहर कर दिया गया था। अब संजू को भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया है। एक बल्लेबाज जिसका विजय हजारे ट्रॉफी में उच्चतम स्कोर 212* है, जिसका भारत के लिए वनडे मैचों में औसत 56.66 है (जिसमें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने आखिरी मैच में शतक भी शामिल है) उसका करियर क्रिकेट एडमिनीस्ट्रेशन के अहंकार के कारण बर्बाद हो रहा है। क्या यह केसीए के मालिकों को परेशान नहीं करता कि संजू को बाहर रखकर, उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि केरल विजय हजारे के क्वार्टर फाइनल तक भी न पहुंच पाए? इससे वह कहां पहुंच गया?"

क्या कहा था केसीए के अध्यक्ष जयेश जॉर्ज ने?

दरअसल, बीते दिनों जब बीसीसीआई ने भारतीय टीम की घोषणा की तो उसमें संजू का नहीं था। जिसके बाद केरल क्रिकेट एसोसिएशन से इस मामले पर सवाल किए गए। जिसपर उन्होंने कहा था कि संजू को उनके बरताव और रवैये की वजह से टीम में जगह नहीं दी गई है। जॉर्ज ने ये भी बताया कि संजू ने विजय हजारे ट्रॉफी के लिए टीम के चयन होने से पहले उन्हें मैसेक बताया था कि वह इस दौरान अनउपलब्ध हैं।

Created On :   20 Jan 2025 12:34 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story