Champions Trophy 2025: टूर्नामेंट में टीमों पर होगी पैसों की बरसात, ICC ने प्राइज पूल में किया 50% से ज्यादा का इजाफा, ना केवल फाइनल, ग्रुप स्टेज में जीतने पर भी मिलेंगे पैसे

टूर्नामेंट में टीमों पर होगी पैसों की बरसात, ICC ने प्राइज पूल में किया 50% से ज्यादा का इजाफा, ना केवल फाइनल, ग्रुप स्टेज में जीतने पर भी मिलेंगे पैसे
  • ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के प्राइज पूल में किया 50% से ज्यादा का इजाफा
  • ना केवल फाइनल, ग्रुप स्टेज में जीतने पर भी मिलेंगे पैसे
  • आगामी 19 फरवरी से होगी टूर्नामेंट की शुरुआत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी के मिनी वर्ल्ड कप कहे जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आगाज में अब केवल चंद दिनों का वक्त बचा हुआ है। पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत आगामी 19 फरवरी से होनी है। टूर्नामेंट में भारत को छोड़कर बाकी सभी टीमों के मुकाबले पाकिस्तान के कराची, रावलपिंडी और लाहौर के मैदानों पर खेली जाएंगी। लेकिन टीम इंडिया अपने सभी मैच हाइब्रिड मॉडल के तहत न्यूट्रल वेन्यू यानी दुबई में खेलने वाली है। अब चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत के पहले इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने इसके प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है।

आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की प्राइज मनी में पिछले सीजन की तुलना में 50 प्रतिशत से ज्यादा का इजाफा किया है। इस बार टूर्नामेंट की कुल प्राइज मनी 59.93 करोड़ रुपए तय की गई है। बता दें, पिछले सीजन में टूर्नामेंट की प्राइज मनी 28.88 करोड़ रुपए थी।

जय शाह ने चैंपियंस ट्रॉफी के प्राइज मनी का किया ऐलान

टूर्नामेंट के प्राइज मनी का ऐलान करते हुए आईसीसी के चेयरमैन जय शाह ने कहा, "आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 क्रिकेट के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण का प्रतिनिधित्व करती है, जो एक ऐसे टूर्नामेंट को पुनर्जीवित करती है जो वनडे प्रतिभा के शिखर को उजागर करता है, जहां हर मैच महत्वपूर्ण होता है। पर्याप्त पुरस्कार राशि इस खेल में निवेश करने और हमारे आयोजनों की वैश्विक प्रतिष्ठा बनाए रखने के लिए आईसीसी की निरंतर प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।"

विजेता टीम को मिलेंगे 19 करोड़ रुपए

जानकारी के लिए बता दें, टूर्नामेंट के विजेता को इनाम के तौर पर 19.46 करोड़ रुपए (2.24 मिलियन डॉलर) दिए जाएंगे। वहीं, रनरअप टीम के लिए प्राइजमनी के तौर पर 9.72 करोड़ रुपए (1.12 मिलियन डॉलर) दी जाएगी। इसके अलावा दोनों सेमीफाइनलिस्ट टीमों के लिए 4.86 करोड़ रुपयों (5,60,000 डॉलर) का इनाम तय किया गया है।

पांचवें से आठवें स्थान पर रहने वाली टीमों को मिलेंगे इतने रुपए

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जो टीम पॉइंट्स टेबल के पांचवे और छठे स्थान पर रहेगी, उनके लिए प्राइज मनी 3.04 करोड़ रुपए यानी 3,50,000 डॉलर तय की गई है। जबकि फेहरिस्त के सातवें और आठवें स्थान पर रहने वाली टीमों को 1.22 करोड़ रुपये (1,40,000 डॉलर) इनाम के तौर पर दिए जाएंगे।

ना केवल विजेता, ग्रुप स्टेज में जीतने पर भी मिलेंगे पैसे

टूर्नामेंट के इस सीजन में ना केवल विजेता टीम, बल्कि आईसीसी ने ग्रुप स्टेज के मुकाबलों में जीतने वाली टीमों का भी खास ख्याल रखा है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप स्टेज के मैचों को जीतने वाली टीम को 29.53 लाख रुपये (34,000 डॉलर) दिए जाएंगे। वहीं, इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए सभी आठ टीमों को गारंटी मनी के तौर पर 1.09 करोड़ रुपये (1,25,000) मिलेंगे।

चैंपियंस ट्रॉफी की प्राइज मनी

विजेता टीम - 19.46 करोड़ रुपए (2.24 मिलियन डॉलर)

रनरअप टीम - 9.73 करोड़ रुपए (1.24 मिलियन डॉलर)

सेमिफाइनलिस्ट (2 टीम) - 4.86 करोड़ रुपए (5,60,000 डॉलर)

पांचवे और छठे स्थान की टीम - 3.04 करोड़ रुपए (3,50,000 डॉलर)

सातवें और आठवें स्थान की टीम - 1.22 करोड़ रुपए (1,40,000 डॉलर)

ग्रुप स्टेज में जीतने वाली टीम - 29.53 लाख रुपए (34,000 डॉलर)

गारंटी मनी - 1.09 करोड़ रुपए (1,25,000 डॉलर)

Created On :   14 Feb 2025 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story