Boxing Day Test Match Preview: बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए तैयार हैं 'मेन इन ब्लू', सीरीज में बढ़त हासिल करने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, ये हो सकती है संभावित प्लेइंग इलेवन
- बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए तैयार हैं 'मेन इन ब्लू'
- सीरीज में बढ़त हासिल के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया
- चौथे टेस्ट के लिए कंगारूओं ने पहले ही कर दी थी प्लेइंग इलेवन की घोषणा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच आज यानी गुरुवार 26 दिसंबर को मेलबर्न के मैदान पर खेला जाने वाला है। फिलहाल दोनों टीमों के बीच तीन मैच खेले जा चुके हैं, जिसके बाद ये सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। बता दें, पहले मैच में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी। जबकि दूसरे मैच पर ऑस्ट्रेलिया ने कब्जा जमा लिया था। वहीं, सीरीज के तीसरे मैच का नतीजा ड्रॉ रहा था।
अब भारतीय क्रिकेट टीम इस मैच में जीत के साथ इस मैदान पर हैट्रिक लगाने के इरादे से उतरेगी। क्योंकि इस ग्राउंड पर खेले गए पिछले दो टेस्ट मैचों में टीम इंडिया को जीत हाथ लगी थी। इसके अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भी ये मैच भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण है। अगर इस मैच में भारत हारती है तो डब्लूटीसी के फाइनल का रास्ता उनके लिए काफी मुश्किल भरा हो सकता है। डब्लूटीसी के खिताबी रेस में बने रहने के लिए भारतीय टीम का इस मैच के साथ-साथ अगले मैच में भी जीतना काफी जरूरी है।
मेलबर्न में भारत-ऑस्ट्रेलिया के हेड टू हेड आंकड़े
अगर इस मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हेड टू हेड आंकड़ों को देखें तो, भारत ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 14 टेस्ट मैच खेले हैं। जिनमें 4 मैचों में उन्हें जीत हासिल हुई है, वहीं टीम इंडिया ने 8 मैच गंवाए हैं। जबकि दो मैच ड्रॉ रहे हैं। बताते चलें, टीम इंडिया के लिए इस मैदान पर पिछले तीन मैच काफी शानदार रहा है। क्योंकि साल 2012 से वे इस मैदान पर नहीं हारे हैं। इसलिए, भारत आगामी मैच में भी इस मैदान के साथ अपने प्रेम को जारी रखना चाहेगा और सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगा।
कैसा है मेलबर्न का पिच?
अगर इस मैदान की पिच की बात की जाए तो, चौथे टेस्ट से तीन दिन पहले सोमवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की सेंटर पिच पर थोड़ी हरियाली देखी गई थी। इस मैदान के क्यूरेटर मैट पेज ने कहा कि खेल आगे बढ़ने के साथ पिच के टूटने की संभावना है। बॉक्सिंग डे पर तापमान 40 डिग्री तक पहुंचने का पूर्वानुमान इस बात को और भी दिलचस्प बनाता है कि सतह कैसा व्यवहार करेगी। पहले दिन पिच पर अच्छी खासी घास होने की उम्मीद है, जो टॉस जीतने के बाद कप्तान के फैसले को काफी हद तक प्रभावित कर सकती है।
चौथे टेस्ट के लिए कंगारूओं ने पहले ही कर दी थी प्लेइंग इलेवन की घोषणा
जानकारी के लिए बता दें, कंगारूओं ने पहले ही बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी थी। उन्होंने नाथन मैकस्वीनी की जगह सैम कोंस्टास को शामिल किया है। मैकस्वीनी को पिछले तीन टेस्ट में खराब प्रदर्शन के बाद टीम से बाहर कर दिया गया था। दूसरी ओर, उन्होंने जोश हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड को भी शामिल किया है। जोश हेजलवुड साइड स्ट्रेन के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं।
भारत की प्लेइंग इलेवन में भी हो सकता है बदलाव
दूसरी ओर, भारत प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव करने की संभावना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करते दिखेंगे। मेलबर्न में स्पिनरों के प्रदर्शन को देखते हुए भारत वाशिंगटन सुंदर को भी इलेवन में शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां ऑफ स्पिनरों का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। ऐसे में दिग्गज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन यहां भारत के लिए काफी कारगर साबित हो सकते थे। लेकिन उन्होंने सीरीज के तीसरे टेस्ट के बाद अपने रिटारयमेंट की घोषणा कर दी थी। लेकिन उनकी जगह टीम में तनुश कोटियन को जगह दी गई है। माना जाता है कि वह भी बिल्कुल अश्विन की तरह ही गेंदबाजी करते हैं। ऐसे में वह टीम को काफी सफलताएं दिला सकते हैं।
कब शुरु होंगा मुकाबला?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 5.00 बजे होगी। फैंस इस मुकाबले का लुफ्त ऑनलाइन हॉटस्टार के माध्यम से, वहीं, टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर उठा सकेंगे।
बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, नाथन ल्योन, मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड।
बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींद्र जड़ेजा, तनुश कोटियन, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रित बुमराह और मोहम्मद सिराज।
Created On :   26 Dec 2024 2:04 AM IST