IND vs AUS Test Series: केएल राहुल ने ब्रिसबेन टेस्ट में सधी हुई पारी के राज से उठाया पर्दा, जानिये क्या कुछ कहा

केएल राहुल ने ब्रिसबेन टेस्ट में सधी हुई पारी के राज से उठाया पर्दा, जानिये क्या कुछ कहा
  • केएल राहुल ने ब्रिसबेन टेस्ट में सधी हुई पारी के राज से उठाया पर्दा
  • पर्थ के मैदान पर लगाया था इस सीरीज में आखिरी अर्धशतक
  • दिन के अंत तक टीम का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 252 रन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के चौथे दिन टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने 139 गेंदों का सामना करते हुए टीम के लिए सबसे ज्यादा 84 रन बनाए थे। इनके अलावा स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने भी टीम के लिए 77 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी। वहीं, टीम के पुछल्ले बल्लेबाज जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप ने नाबाद रहकर 39 रनों की साझेदारी की। उनकी इस पार्टनरशिप ने टीम को फॉलोऑन से बचा लिया। मुकाबले में चौथे दिन के अंत तक टीम इंडिया ने 9 विकेट के नुकसान पर 252 रन बनाए थे।

मुकाबले के चौथे दिन बल्लेबाज केएल राहुल ने टीम के लिए धमाकेदार पारी खेली थी। काफी दिनों बाद उनका बल्ला चला था। बता दें, इस सीरीज में उन्होंने आखिरी अर्धशतक पर्थ के मैदान पर लगाया था। उन्होंने अपनी इस शानदार पारी के बारे में बात करते हुए कहा, "मुझे पूरा यकीन है कि हर किसी का अपना-अपना प्लान होता है। आपको टॉप ऑर्डर बल्लेबाज के रूप में थोड़ी किस्मत की जरूरत होती है। पहले 10-15 ओवर थोड़ा आत्मविश्वास आता है तो आप अच्छा महसूस करने लगते हैं और यहां ऑस्ट्रेलिया में कूकाबुरा गेंद की गति और उछाल के साथ खेलने का आनंद लेना शुरू कर देते हैं।"

राहुल ने अपने खेल को लेकर आगे कहा, "यह हर किसी के लिए उन पहली 20-30 गेंदों को पार करने के बारे में है और हर कोई ऐसा करने की पूरी कोशिश कर रहा है और यह एक लंबी सीरीज है। शुरुआती 30 ओवर में आप सिर्फ एक चीज कर सकते हैं वह है अपना डिफेंस मजबूत करना। कोशिश करें और सम्मान करें कि पहले 30 ओवर गेंदबाज का वक्त है और उन्हें अपना वक्त दें, गेंदों को छोड़ें, जितना हो सके उतना टाइट खेलने की कोशिश करें और फिर कोशिश करें गेंद पुरानी हो जाने पर भुनाने के लिए। तो यह मेरी योजना है और यह बहुत सरल है। मुझे यकीन है कि यह हर किसी के लिए योजना है।"

उन्होंने बातचीत के दौरान आगे कहा, "यह बहुत जरूरी है। सिर्फ मेरे नहीं, बल्कि दोनों तरफ से ओपनर्स के लिए। हमने एडिलेड में भी देखा था जब रात में मैकस्वीनी और लाबुशेन ने अच्छा खेला था, उन्होंने गुड लेंथ की गेंदें छोड़ी थीं। ऑस्ट्रेलिया में के बारे में यह अच्छी बात है। अगर आपको पेस और बाउंस की आदत हो जाती है, तो आप बाउंस पर यकीन कर सकते हैं और आप गेंदों को बाउंस पर छोड़ सकते हैं जो उन्होंने हमें पिछले मैच में दिखाया था।"

Created On :   17 Dec 2024 10:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story