Ravi Ashwin On Rishabh Pant: "हर मैच में शतक जड़ सकते हैं पंत" पूर्व स्पिनर ने दिया टिप्स, सिडनी टेस्ट में खेली थी तूफानी पारी
- हर मैच में शतक जड़ सकते हैं पंत- रवि अश्विन
- पूर्व स्पिनर रवि अश्विन ने दिया टिप्स
- सिडनी टेस्ट में पंत ने खेली थी तूफानी पारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई धरती पर हाल ही में भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 3-1 से हार का सामना करना पड़ा है। इस सीरीज में हार की वजह कहीं न कहीं भारत की खराब बल्लेबाजी रही थी। पूरे सीरीज में न तो स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला कुछ रंग जमा सका और न ही कप्तान रोहित शर्मा कुछ कमाल कर सके। इनके अलावा टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी जूझते देखा गया था। हालांकि, सीरीज के आखिरी सिडनी टेस्ट में उन्होंने शानदार खेल का प्रदर्शन किया था। ऋषभ पंत के ऑस्ट्रेलिया के खिलाप प्रदर्शन पर पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर रवि अश्विन की प्रतीक्रिया सामने आई है।
अश्विन ने क्या कहा?
पंत को लेकर अश्विन ने कहा, "ऋषभ पंत के पास सारे शॉट्स हैं। रिवर्स स्वीप, स्लॉग स्वीप समेत अन्य शॉट्स। लेकिन इन शॉट्स के साथ परेशानी है कि बहुत ज्यादा जोखिम है। आपके आउट होने का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ जाता है. मेरा मानना है कि यह बल्लेबाज हर पारी में शतक बना सकता है। लेकिन आप अपने आप को कैसे संभाल सकते हैं? ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाजों के लिए बीच का रास्ता सबसे सही तरीका है। आपको बीच का रास्ता निकालना होगा। आप जोखिम भरे शॉट्स कम कर सकते हैं।"
सिडनी टेस्ट में खेली थी तूफानी पारी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पंत का बल्ला शांत ही रहा था। लेकिन सीरीज के आखिरी सिडनी टेस्ट में उन्होंने तबाही मचा दी थी। इस दौरान उन्होंने मैच की पहली पारी में 40 रन बनाए थे। वहीं, मुकाबले की दूसरी पारी के दौरान उन्होंने अपने बल्ले से आग उगलना शुरु कर दिया था। दूसरी पारी के दौरान उन्होंने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 61 रन बनाए थे।
Created On :   10 Jan 2025 10:40 PM IST