Rohit Sharma In Ranji: 10 सालों बाद रणजी में वापसी करने वाले हैं हिटमैन! मीडिया रिपोर्ट्स में हुआ खुलासा

10 सालों बाद रणजी में वापसी करने वाले हैं हिटमैन! मीडिया रिपोर्ट्स में हुआ खुलासा
  • 10 सालों बाद रणजी में वापसी करने वाले हैं हिटमैन!
  • बीजीटी में खराब प्रदर्शन के चलते डोमेस्टिक क्रिकेट में लौटने वाले हैं रोहित
  • बीजीटी के पूरे सीजन में बल्ले से आए थे केवल 31 रन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 में ऑस्ट्रेलियाई धरती पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा था। पूरे सीरीज में उन्होंने केवल तीन मैच खेलें थे। इस दौरान उनके बल्ले से केवल 31 रन ही आए थे। जिसकी वजह से वह सीरीज के आखिरी सिडनी टेस्ट से भी दूर रहे थे। वहीं, इसी बीच सोशल मीडिया पर उन्हें कई आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था। इसके बाद उनके इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की खबरें खूब फैल रही थी। लेकिन अब उन्हें लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि रोहित तकरीबन 10 सालों बाद रणजी ट्रॉफी में खेलते दिखाई दे सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी प्रैक्टिस जल्द ही शुरु हो जाएगी।

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर एक मीडिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि वह बीते कुछ दिनों से चल रहे अपने खराब प्रदर्शन में सुधार के लिए 10 सालों बाद डोमेस्टिक क्रिकेट में दिखाई देने वाले हैं। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि वह मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम में प्रैक्टिस शुरु कर देंगे। बता दें, रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में मुंबई की टीम अपना पहला मैच जम्मू कश्मीर के खिलाफ खेलेगी।

जानकारी के लिए बता दें, कप्तान रोहित शर्मा ने पिछले 10 सालों से कोई रणजी मैच नहीं खेला है। वह मुंबई की टीम के लिए आखिरी बार साल 2015 में खेलते नजर आए थे। हालांकि, इस बात की कोई आधिकारीक पुष्टी नहीं हुई है। लेकिन उन्हें फिर से रणजी खेलते देखना काफी दिलचस्प होगा।

Created On :   14 Jan 2025 12:22 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story