IND vs AUS Test Series: एडिलेड में फेल होने के बाद बुरी तरह ट्रोल हुए रोहित शर्मा, किसी ने कहा 'हलवाई' तो किसी ने कप्तानी पर उठाए सवाल
- एडिलेड में फेल होने के बाद बुरी तरह फेल हुए रोहित शर्मा
- पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 6 रन पर लौटे पवेलियन
- एक यूजर ने 'हलवाई' से की रोहित की तुलना
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेले जा रहे मुकाबले के दूसरे दिन भी कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला नहीं चल सका। मुकाबले में कप्तान शर्मा शुभमन गिल के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे। इस दौरान उन्होंने 15 गेंदों का सामना करते हुए केवल 6 रन ही बना सके। इसके बाद वह ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर बोल्ड हो गए। जानकारी के लिए बता दें, एडिलेड टेस्ट के पहले दिन भी रोहित टीम के लिए कुछ खास नहीं कर सके थे। पहली पारी में भी वह केवल 3 रन पर आउट हो गए थे।
एडिलेड के मैदान पर खराब प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को शोसल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कई यूजर्स तो रोहित को संन्यास लेने की बाते भी कर रहे हैं। एक यूजर ने एक्स पर पोस्ट में कहा, " रोहित न बल्लेबाजी कर सकते हैं, न गेंदबाजी कर सकते हैं, न कैच ले सकते हैं, न कप्तानी कर सकते हैं और न ही दौड़ सकते हैं। रोहित शर्मा चोकर हैं।"
Can’t batCan’t bowlCan’t take catchesCan’t do captaincyCan’t run— ` (@SlayerKohlii) December 7, 2024
वहीं दूसरे यूजर ने रोहित की कप्तानी पर टिप्पणी करते हुए पोस्ट में लिखा, "यह रोहित शर्मा की सबसे खराब कप्तानी है। सबसे पहले तो मुझे गौतम गंभीर का हर्षित राणा के प्रति यह जुनून समझ नहीं आता। वह पूरे मुकाबले में एवरेज रहे0 हैं और अब बुमराह के शानदार स्पैल के बाद अश्विन को लेने के बजाय, शर्मा ने राणा को लिया जो दबाव कम कर देते हैं।"
This is pathetic captaincy by Rohit Sharma. Firstly I don’t understand this obsession that Gautam Gambhir has with Harshit Rana. He has been average and now after a terrific spell by Bumrah rather than getting Ashwin, Sharma gets Rana who bowls half volleys and relieves the…
— Aadit Kapadia (@ask0704) December 7, 2024
एक यूजर ने रोहित के फिटनेस पर सवाल उठाते हुए उन्हें 'हलवाई' तक कह दिया। उन्होंने पोस्ट में लिखा, "एसी फिटनेस के साथ नेशनल टीम की कप्तानी करना निराशाजनक है। टीम के अन्य खिलाड़ियों को देखें और फिर रोहित को देखे, वह हलवाई जैसे दिखते हैं। अगर कप्तानी के लिए फिटनेस बेंचमार्क है, तो रोहित की कप्तानी में हम गलत दिशा में जा रहे हैं। कप्तानी के लिए फिटनेस काफी महत्वपूर्ण होती है। इसके जरिए एक अच्छा उदाहरण सेट किया जा सकता है।"
•Captaining the national team with this fitness level is disappointing.•Look at the other players, then Rohit—he looks like a halwai.•If this is the fitness benchmark for captaincy, we're headed in the wrong direction.•Fitness is crucial for leadership. It starts with… pic.twitter.com/KAAZs0KyFB— Kohlistic (@Kohlistic18) December 7, 2024
Created On :   7 Dec 2024 7:33 PM IST