Ravichandran Ashwin Retirement: अश्विन के फाइनल स्पीच के दौरान भावुक हुए किंग कोहली, बीसीसीआई ने शेयर किया वीडियो

अश्विन के फाइनल स्पीच के दौरान भावुक हुए किंग कोहली, बीसीसीआई ने शेयर किया वीडियो
  • रवि अश्विन का 13 सालों का क्रिकेट करियर हुआ समाप्त
  • ड्रेसिंग रूम में दिया फाइनल स्पीच
  • अश्विन के फाइनल स्पीच के दौरान भावुक हुए किंग कोहली

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद बीसीसीआई ने ड्रेसिंग रूम में उनके दिए लास्ट स्पीच का वीडियो जारी किया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि उनकी स्पीच सुनकर टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली काफी इमोशनल नजर आ रहे हैं। उनके चेहरे के भाव से ये साफ दिख रहा था कि अश्विन के रिटायरमेंट से वह कितने दुखी थे। बता दें, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे मुकाबला खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अश्विन ने अपने संन्यास की घोषणा की थी।

बीसीसीआई के जारी किए वीडियो में देखा जा सकता है कि, प्रेस कॉन्फ्रेंस के खत्म होने के बाद अश्विन ड्रेसिंग रूम पहुंचे जहां उन्होंने अपना लास्ट स्पीच दिया। इस दौरान उन्होंने सभी खिलाड़ियों से मुलाकात की। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने अश्विन को एक खास तोहफा भी दिया। उन्होंने अश्विन को यादी के तौर पर साइन की हुई जर्सी भेंट की।

नम हुई किंग कोहली की आंखे

अश्विन ने ड्रेसिंग रूम पहुंचने के बाद अपना फाइनल स्पीच दिया। इस दौरान वहां मौजूद सभी खिलाड़ी काफी भावुक नजर आ रहे थे। लेकिन किंग कोहली की आंखे साफ बयां कर रही थी कि उन्हें उनके खास दोस्त के संन्यास से कितना दुख हुआ है। अश्विन ने अपने आखिरी स्पीच में कहा, "टीम हडल में बोलना आसान होता है। यह मेरे लिए बहुत भावुक पल है। ऐसा लग रहा कि 2011-12 में आया। मेरा पहला ऑस्ट्रेलिया दौरा। मैंने ट्रांजिशन देखा. राहुल भाई गए, सचिन पाजी गए, लेकिन मेरा यकीन करिए सभी वक्त आता है और आज मेरा वक्त था।"

Created On :   18 Dec 2024 8:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story