IND vs AUS Test Series: फील्ड पर सिराज के साथ हुई नोकझोंक पर आया ट्रैविस हेड का आया रिएक्शन, कहा- मैं तारीफ कर रहा था
- हेड को आउट करने के बाद काफी आक्रमक अंदाज में दिखे सिराज
- सिराज के रिएक्शन पर सामने आई ट्रेविस हेड की प्रतीक्रिया
- दूसरे दिन के स्टंप्स तक भारत का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 128 रन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड भारतीय क्रिकेट टीम के लिए मुसीबत बन गए थे। इस दौरान उन्होंने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 140 रनों की धमाकेदार पारी खेली। पहली पारी में कंगारूओं ने 337 रन बनाए। टीम के इस बड़े स्कोर में ट्रेविस हेड की दमदार पारी की अहम भूमिका रही। बाद में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर उनकी पारी पर फुलस्टॉप लगा दिया। जिस अंदाज में हेड बल्लेबाजी कर रहे थे, टीम इंडिया के लिए उनका विकेट काफी महत्वपूर्ण था। लेकिन हेड को आउट करने के बाद सिराज ने काफी आक्रामक अंदाज में रिएक्ट किया। सिराज के इस रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के लिए बता दें, ट्रेविस हेड को यॉर्कर गेंद पर आउट करने के बाद सिराज ने काफी तेज चिल्लाते हुए रिएक्ट किया था। एक ओर हेड की शानदार शतकीय पारी के लिए स्टैंड्स में मौजूद फैंस उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दे रहे थे, तो सिराज के रिएक्शन पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। अब सिराज के रिएक्शन पर खुद ट्रेविस हेड ने अपनी प्रतीक्रिया दी है। स्टंप्स के बाद हेड ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, "मैंने सिराज से कहा कि अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन उन्होंने उसका गलत मतलब निकाला। जिस तरह से माहौल गर्म हुआ, मैं उससे निराश हूं। जो जैसा है वैसा ही रहेगा। यदि वो इस तरह से प्रतिक्रिया देना चाहते हैं, अपने आपको ऐसे पेश करना चाहते हैं तो क्यों नहीं।"
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में दूसरे दिन की शुरुआत भारत के लिए काफी अच्छी रही थी। मुकाबले में दूसरे दिन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 4-4 विकेट झटके थे। लेकिन बल्लेबाजी के दौरान टीम इंडिया की बैटिंग लाइन-अप काफी बुरी तरह फेल नजर आई। दूसरे दिन स्टंपस तक भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाए थे।
Created On :   8 Dec 2024 1:39 AM IST