Border-Gavaskar Trophy 2024: खराब फॉर्म के चलते हो रही थी सिराज की आलोचना, अब बचाव में उतरा ये साथी खिलाड़ी
- खराब फॉर्म के चलते हो रही थी सिराज की आलोचना
- अब बचाव में उतरे टीम के उपकप्तान बुमराह
- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने बुमराह
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे यानी गाबा टेस्ट में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। इस दौरान उनके पाले में केवल 2 विकेट आए। जबकि उन्होंने कंगारूओं ने पहली पारी उनकी 23.2 ओवरों में 97 रन बनाए। इस दौरान उनक इकॉनमी 4.20 था। बता दें, पहली पारी के दौरान सबसे ज्यादा रन नीतिश कुमार रेड्डी के ओवर में बने थे। वहीं, उनके बाद सबसे ज्यादा रन खर्चने के मामले में सिराज हैं। तीसरे टेस्ट में सिराज के इस खराब फॉर्म के चलते सिराज की खूब आलोचना की जा रही है। लेकिन अब टीम के उपकप्तान और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह उनके सपोर्ट में खड़े हो गए हैं।
भारतीय टीम के उपकप्तान और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद सिराज का सपोर्ट करते हुए कहा, "कुछ दिन आप अच्छी गेंदबाजी करेंगे, विकेट मिलेंगे जैसा कि मैंने उनसे पहले बात की थी और कुछ दिन आप बहुत अच्छी गेंदबाजी नहीं करेंगे लेकिन विकेट आ जाएंगे।"
बुमराह ने आगे कहा, "आप कुछ ऐसा कर रहे हैं, जो पहले ज्यादा लोगों नहीं किया है। इसलिए मुझे लगता है कि वह अच्छे शेप में है, मुझे यह पता है। मुझे नहीं पता कि और क्या हो रहा है, लेकिन उसका एटीट्यूड बहुत अच्छा है और यह हमारे लिए बहुत बड़ी पॉजिटिव बात है।"
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने बुमराह
जानकारी के लिए बता दें, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टूर्नामेंट में बुमराह ने कंगारूओं पर कहर बनकर बरपे हैं। इस दौरान उन्होंने अपनी धमाकेदार गेंदबाजी के बदौलत कुल 18 विकेट झटके हैं। वहींं, तीसरे टेस्ट की पहली ही पारी में उन्होंने 6 शिकार किए थे। इसी के साथ अब वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए हैं। जबकि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टार्ट 13 विकेट के साथ दूसरे और पैट कमिंस 11 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
Created On :   16 Dec 2024 8:25 PM IST