IND vs AUS Test Series: भारतीय टीम के लिए गुड न्यूज, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर कहर बरपाएंगे शमी!

भारतीय टीम के लिए गुड न्यूज, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर कहर बरपाएंगे शमी!
  • भारतीय टीम के लिए गुड न्यूज
  • बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर कहर बरपाएंगे शमी
  • सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के बाद ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे शमी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि जल्द ही भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलते नजर आ सकते हैं। बता दें, करीब एक साल तक खेल के मैदान से दूर शमी ने वापसी करते ही धूम मचा दी है। उन्होंने मुश्ताक अली ट्रॉफी बंगाल की ओर से खतरनाक गेंदबाजी की। जिसके बाद उनके टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया रवाना होने की अटकलें तेज हो गई थी। लेकिन अब खबर सामने आई है कि शमी ने हाल ही में नेशनल क्रिकेट अकादमी में अपना फिटनेस टेस्ट दिया था और अब टीम मैनेजमेंट उनकी जांच रिपोर्ट के इंतजार में हैं। इसके अलावा खबरों में यह भी दावा किया जा रहा है कि उनकी किट ऑस्ट्रेलिया रवाना हो चुकी है।

न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी जल्द ही ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया की ओर से गेंदबाजी करते नजर आ सकते हैं। रिपोर्ट में बताया गया कि उनकी किट पहले ही ऑस्ट्रेलिया भेज दी गई है। शमी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेंगे। जानकारी के लिए बता दें, शमी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट से करीब एक साल बाद खेल के मैदान में वापसी की है। उन्हें आखिरी बार पिछले साल हुए वनडे विश्व कप में खेलते हुए देखा गया था। उस दौरान उनके पैर में चोट लग गई थी। जिसकी वजह से उन्हें ऑपरेशन तक कराना पड़ गया था। इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शमी भारत के लिए गेंदबाजी कर सकते हैं लेकिन पैर में सूजन की वजह से वह इस सीरीज में खेल नहीं पाए थे।

बता दें, मोहम्मद शमी इस वक्त सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बंगाल की टीम की ओर से खेल रहे हैं। पीटीआई से बातचीत के दौरान बंगाल टीम के कोच लक्ष्मी रत्न शुक्ला ने कहा, "शमी प्री क्वार्टरफाइनल मैच में चंडीगढ़ के खिलाफ मैच में बंगाल के लिए खेलेंगे। वो कल हमें बेंगलुरु में ज्वाइन करेंगे। मैं इससे आगे कुछ नहीं कह सकता कि बंगाल यदि क्वार्टरफाइनल या उससे आगे जाती है तो शमी खेलेंगे या नहीं। मुझे उम्मीद है कि वो सीरीज के आखिरी 2 टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे।"

Created On :   8 Dec 2024 12:08 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story