IND vs AUS Test Series: क्या चौथे दिन भी बारिश बनेगी खेल में रोड़ा? जाने कैसा रहेगा ब्रिसबेन के मौसम का हाल

क्या चौथे दिन भी बारिश बनेगी खेल में रोड़ा? जाने कैसा रहेगा ब्रिसबेन के मौसम का हाल
  • गाबा टेस्ट के चौथे दिन 100 फिसदी बारिश होने की संभावनाएं
  • तापमान में भी बदलाव देखने को मिल सकता है
  • तीसरे दिन की समाप्ति तक भारत का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 51 रन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे मुकाबले में बारिश ने खेल को काफी प्रभावित किया है। बता दें, पहले दिन बारिश की वजह से महज 13.2 ओवरों का खेल ही संभव हो सका था। हालांकि, मुकाबले के दूसरे दिन खेल पूरा हो सका था। जबकि तीसरे दिन बरसात ने दोबारा खेल में दखल दी जिसकी वजह से बार-बार खेल को रोकना भी पड़ा था। ऐसी स्थिती में कई लोगों के मन में मैच के चौथे दिन के मौसम को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। तो चलिए जानते हैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के चौथे दिन कैसा रहेगा गाबा का मौसम।

चौथे दिन ऐसा रहेगा गाबा का मौसम

एक्यूवेदर की एक रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में मुकाबले के चौथे दिन भारी बारिश होने के आसार जताए जा रहे हैं। रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि गाबा टेस्ट के चौथे दिन 100 फिसदी बारिश होने की संभावनाएं हैं। जबकि वहां के तापमान में भी बदलाव देखने को मिल सकती है। इस दौरान वहां का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री रह सकती है। वहीं, गाबा में तकरीबन 15 किमी प्रति घंटे के रफ्तार से हवाएं चल सकती है।

कैसा रहा तीसरा दिन

बताते चलें, गाबा टेस्ट में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी खराब है। मुकाबले के तीसरे दिन पूरी कंगारू टीम 455 रनों पर सिमटी। इसके बाद दिन की समाप्ति तक भारत का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 51 रन था। इस दौरान यशस्वी जायसवाल 4 रन, शुभमन गिल 1 रन, विराट कोहली 3 रन और ऋषभ पंत 9 रन बनाकर पवेलियन रवाना हुए थे।

Created On :   16 Dec 2024 11:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story