IND vs AUS Test Series: एक ओर बारिश तो दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने बढ़ाई भारत की मुश्किलें, जाने कैसा रहा गाबा टेस्ट का तीसरा दिन

एक ओर बारिश तो दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने बढ़ाई भारत की मुश्किलें, जाने कैसा रहा गाबा टेस्ट का तीसरा दिन
  • तीसरे दिन फिर से बारिश ने किया परेशान
  • ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाए 445 रन
  • दिन के अंत तक भारत का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 51

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया ब्रिसबेन टेस्ट के तीसरे दिन गाबा में बारिश के कारण खेल को जल्दी ही समाप्त कर दिया गया क्योंकि भारतीय पारी में कई बार बारिश के कारण गेम को रोकना पड़ा था। दिन की समाप्ति तक भारतीय टीम की ओर से रोहित शर्मा और केएल राहुल क्रीज पर हैं। बता दें, तीसरे दिन कंगारूओं ने सभी विकेट गिरने तक 445 रन बना लिए हैं। इसके बाद टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में स्टंप्स तक 4 विकेट के नुकसान पर 51 रन बनाए हैं।

जानकारी के लिए बता दें, दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 7 विकेट खोकर 405 रन बनाए थे। उस समय तक टीम की ओर से क्रीज पर विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी और मिशेल स्टार्क मौजूद थे। तीसरे दिन इन्हीं दोनों खिलाड़ियों ने कंगारूओं के पारी की शुरुआत की थी, लेकिन भारतीय गेंदबाज आकाश दीप की गेंद पर कैरी तो बुमराह की गेंद पर स्टार्क पवेलियन रवाना हुए। इसके बाद नाथन लायन भी 2 रन बनाकर गेंदबाज मोहम्मद सिराज की गेंद पर आउट हो गए।

मुकाबले में भारत की शुरुआत कुछ ज्यादा खास नहीं थी। टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने पारी की शुरुआत की थी। लेकिन ओपनर बैट्समैन यशस्वी जायसवाल जल्द ही मिशेल स्टार्क के शिकार बन गए। इस दौरान वह केवल 4 रन ही बना सके थे। इनके अलावा बल्लेबाज शुभमन गिल भी कुछ खास रंग नहीं जमा सके थे। वह भी 1 रन बनाकर पवेलियन की ओर रवाना हो चले थे। वहीं, भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला भी कुछ खास रंग नहीं जमा सका। कोहली ने टीम के लिए पहली पारी में केवल 3 रन जोड़े। जबकि, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 9 रन बनाकर आउट हुए।

दिन के अंत तक क्रीज पर सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (33*) और कप्तान रोहित शर्मा (0*) मौजूद हैं। अब भारतीय टीम को मैच में बनाए रहने के लिए इन दोनों को चौथे दिन अच्छी साझेदारी करनी होगी

Created On :   16 Dec 2024 2:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story