IND vs AUS Test Series: गाबा टेस्ट के दूसरे दिन स्मिथ-हेड की जोड़ी ने बरपाया कहर, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी खोला पंजा

गाबा टेस्ट के दूसरे दिन स्मिथ-हेड की जोड़ी ने बरपाया कहर, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी खोला पंजा
  • गाबा टेस्ट के दूसरे दिन स्मिथ-हेड की जोड़ी ने बरपाया कहर
  • तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी खोला पंजा
  • दिन के अंत तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 405 रन था

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में खेला जा रहा है। ब्रिसबेन टेस्ट का पहला दिन तो बारिश की वजह से रद्द कर दिया था। पहले दिन केवल 13.2 ओवरों का खेल ही संभव हो सका था। जिसकी वजह से दर्शकों को काफी निराशा हुई थी। हालांकि, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनके पहल दिन के टिकट के पैसे वापस करने का ऐलान कर दिया था। लेकिन मुकाबले के दूसरे दिन फैंस ने मैच का भरपूर आनंद लिया। दूसरे दिन के अंत तक कंगारूओं ने बोर्ड पर 7 विकेट के नुकसान पर 405 रन जोड़ लिए। इस दौरान ऑसट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने धमाकेदार शतकीय पारी खेली।

स्मिथ-हेड की जोड़ी ने मचाया कोहराम

पहले दिन स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी विकेट गंवाए 28 रन बनाए थे। दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं थी। पहले दिन की समाप्ति तक क्रीज पर मौजूद उस्मान ख्वाजा और नाथन मैकस्वीनी क्रमशः 21 और 9 रन बनाकर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद मार्नस लाबुशेन भी 12 रन बनाकर नीतिश कुमार रेड्डी की गेंद पर चलता हुए। लेकिन टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने शानदार शतकीय पारी खेली। इस दौरान स्मिथ ने 190 गेंदों में 101 रन बनाए। वहीं, ट्रेविस हेड ने 160 गेंदों का सामना करते हुए 152 रन ठोके। हालांकि, बुमराह ने दोनों की पारी पर ब्रेक लगाया लेकिन ऐसा करने में वह काफी देर हो गए थे। दोनों बल्लेबाजों की इस ताबड़तोड़ पारी के बदौलत टीम ने दिन के अंत तक 405 रन बना लिए। स्टंप्स तक क्रीज पर विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी (45*) और मिशेल स्टार्क (7*) मौजूद हैं।

बुमराह का फाइफर

ब्रिसबेन टेस्ट के दूसरे दिन भले ही ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने धागे खोल दिए हों लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने भी शानदार खेल का प्रदर्शन किया। इस दौरान टीम इंडिया के उपकप्तान और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट चटकाएं। इसके अलावा नीतिश कुमार रेड्डी और मोहम्मद सिराज ने भी 1-1 विकेट लिए।

Created On :   15 Dec 2024 5:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story