ICC World Test Championship: एडिलेड में हार से भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, WTC के पॉइंट्स टेबल पर भी हुआ नुकसान, फाइनल की राह हुई मुश्किल

एडिलेड में हार से भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, WTC के पॉइंट्स टेबल पर भी हुआ नुकसान, फाइनल की राह हुई मुश्किल
  • एडिलेड में हार से भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका
  • WTC के पॉइंट्स टेबल पर भी हुआ नुकसान
  • टीम इंडिया के लिए WTC के फाइनल की राह हुई मुश्किल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय क्रिकेट टीम को 10 विकेट से मात दे दी है। इसी के साथ कंगारूओं ने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। सीरीज के दूसरे मुकाबले में हार के बाद अब टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। यह मैच गंवाने के बाद भारत के लिए न केवल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतना कठिन हुआ है, बल्कि टीम इंडिया की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर होने की चांसेज भी बढ़ गई है। इसके अलावा दूसरे टेस्ट में हार की वजह से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल पर भी भारतीय टीम को काफी नुकसान हुआ है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अपडेटेड पॉइंट्स टेबल पर नजर डाले तो, एडिलेड में हार के बाद भारतीय टीम दूसरे नंबर से खिसक कर तीसरे पर पहुंच गई है। सूची के पहले स्थान पर 60.71 पॉइंट्स परसेंटेज के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम काबिज है। वहीं दूसरे पर 59.26 पॉइंट्स परसेंटेज के साथ दक्षिण अफ्रीका है। जानकारी के लिए बता दें, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले से पहले टीम इंडिया लिस्ट के टॉप पर थी। लेकिन एडिलेड की हार ने पूरे टेबल का समीकरण बदल कर रख दिया है।

अगर बात की जाए भारतीय टीम के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की तो, अभी टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 3 और मुकाबले खेलने बाकी है। अगर अब भारत इस सीरीज का एक भी मैच गंवाती है तो टूर्नामेंट के फाइनल से उन्हें हाथ धोना पड़ सकता है। वहीं, अगर दो मैचों में जीत के अलावा एक मुकाबला ड्रॉ भी होता है तब भी भारत की उम्मीदें जीवित रहेंगी। लेकिन फाइनल का टिकट पाने के लिए हर हाल में भारत को आगामी मैच जीतने बहुत जरूरी है।

Created On :   8 Dec 2024 5:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story