Border-Gavaskar Trophy 2024: पिछले 12 सालों में मेलबर्न के मैदान पर अजेय रही है टीम इंडिया, क्या इस बार मार पाएगी बाजी?
- पिछले 12 सालों में मेलबर्न के मैदान पर अजेय रही है टीम इंडिया
- दोनों टीमों के बीच 1-1 से बराबरी पर है सीरीज
- गाबा टेस्ट का नतीजा रहा ड्रॉ
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। वहां टीम इंडिया कंगारूओं के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है। सीरीज में अब तक तीन मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें दोनों टीमों ने 1-1 मुकाबले जीते हैं। वहीं, सीरीज का तीसरा मैच ड्रॉ रहा था। अब दोनों टीमें मेलबर्न में खेले जाने वाले चौथे मुकाबले में आमने-सामने होंगे। टीम इंडिया इस मुकाबले में जीत के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में अपना स्थान सुरक्षित करना चाहेगी।
सीरीज में भारत का अगला मुकाबला मेलबर्न में खेला जाना है। ऐसा इसलिए क्योंकि मेलबर्न के मैदान के इतिहास में टीम इंडिया का प्रदर्शन यहां काफी शानदार रहा है। अगर भारतीय टीम यहां जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2-1 से बढ़त हासिल कर लेगी।
इस मैदान पर कैसा रहा भारत का रिकॉर्ड?
इस मैदान पर अगर भारत के रिकॉर्ड्स की ओर देखें तो पिछले 12 सालों में इस मैदान पर टीम इंडिया को किसी टेस्ट में हार नहीं मिली है। जानकारी के लिए बता दें, साल 2014 में भारत का मेलबर्न के इस मैदान पर खेला गया टेस्ट मुकाबला ड्रॉ रहा था। वहीं, 2018 और 2020 में उन्हें जीत हासिल हुई थी।
कैसा है सीरीज का हाल?
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला पर्थ के मैदान पर खेला गया था जिसमें टीम इंडिया ने 295 रनों से जीत दर्ज कर ली थी। इसी के साथ उन्होंने सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की थी। वहीं, ऐडिलेड में खेले गए सीरीज के दूसरे मैच में उन्हें 10 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद गाबा में आयोजित तीसरे टेस्ट में बारिश ने काफी मुश्किलें पैदा की थी। जिसके बाद मैच के आखिरी दिन इसे ड्रॉ घोषित कर दिया गया था।
Created On :   20 Dec 2024 12:42 AM IST