BCCI New Secretary: मिल गया जय शाह का उत्तराधिकारी, BCCI के नए सचिव बने देवजीत सैकिया, प्रभतेज सिंह को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी
- मिल गया जय शाह का उत्तराधिकारी
- BCCI के नए सचिव बने देवजीत सैकिया
- प्रभतेज सिंह को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारीतय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने रविवार को आयोजित स्पेशल जनरल मीटिंग में बोर्ट के नए सचिव के नाम से पर्दा उठा दिया है। बता दें, पूर्व सचिव जय शाह के पद छोड़ने के बाद अंतरिम सचिव के रूप में नियुक्त किए गए देवजीत सैकिया को नया सेक्रेटरी बनाया गया है। बता दें, बीत साल जय शाह को आईसीसी चेयरमैन चुनाव में निर्विरोध चुना गया था। जिसके बाद 1 दिसंबर से उन्होंने ये पद संभाल लिया था। जिसकी वजह से उन्हें बीसीसीआई के सचिव का पद छोड़ना पड़ा था।
बीसीसीआई के नियम के मुताबिक, सचिव के पद छोड़ने के 45 दिनों के भीतर नए सेक्रेटरी को बहाल करना होता है। बता दें, पूर्व सचिव जय शाह ने बीते 1 दिसंबर से ये पद छोड़ दिया था। जिसके बाद बोर्ड के प्रेसिडेंट रोजर बिन्नी ने देवजीत सैकिया को अंतरिम सचिव बनाया था। लेकिन आज स्पेशल जनरल मीटिंग में नए सचिव के तौर पर उनके नाम पर आधिकारीक तौर पर मुहर लगा दी गई है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ क्रिकेट बोर्ड के पूर्व प्रेसिडेंट प्रभतेज सिंह भाटिया को बीसीसीआई का नया कोषाध्यक्ष बनाया गया है।
पद संभालते ही शुरु कर दिया काम
पदभार संभालने के तुरंत बाद सैकिया ने अपने काम की शुरुआत कर दी है। आते ही उन्होंने सबसे पहले हेड कोच गौतम गंभीर, कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के साथ टीम इंडिया की रिव्यू मीटिंग में भाग लिया।
कौन हैं देवजीत सैकिया?
जानकारी के लिए बता दें, देवजीत सैकिया पूर्व फर्स्ट क्लास क्रिकेट खिलाड़ी हैं। लेकिन इसमें उनका करियर ज्यादा लंबा नहीं चला। उन्होंने साल 1990 से 1991 के बीच केवल 4 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 53 रन बनाए थे। बाद में वह क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेशन से जुड़ गए थे।
Created On :   12 Jan 2025 5:53 PM IST