Virat Kohli In Ranji: विराट के सर पर लटकी तलवार! BCCI ने जारी किया फरमान, नहीं लिया रणजी में हिस्सा तो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं मिलेगा मौका

विराट के सर पर लटकी तलवार! BCCI ने जारी किया फरमान, नहीं लिया रणजी में हिस्सा तो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं मिलेगा मौका
  • विराट के सर पर लटकी तलवार!
  • BCCI ने जारी किया फरमान
  • नहीं लिया रणजी में हिस्सा तो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं मिलेगा मौका

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी धरती पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शर्मनाक हार के बाद बीसीसीआई पूरे एक्शन मोड में नजर आ रही है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड टीम को सुधारने के लिए एक के बाद एक बड़े फैसले करते जा रही है। पिछले दिन बोर्ड ने खिलाड़ी और स्टाफ मेंबर के लिए 10 पॉइंट्स पॉलिसी लेकर आई। जिसमें खिलाड़ियों के लगेज, फैमिली, डोमेस्टिक क्रिकेट समेत 10 सख्त नियम पेश किए गए हैं। अब टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर बीसीसीआई के सख्त रूप अपनाने की खबर सामने आई है।

दरअसल, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 में स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली का प्रदर्शन बिलकुल निराशाजनक रहा था। पूरे सीरीज में उनके बल्ले से केवल 190 रन ही आए थे। जिसे लेकर बीसीसीआई काफी चिंतित भी था। क्योंकि नए साल की शुरुआत में टीम इंडिया को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेना है। ऐसे में अगर विराट कोहली जैसे स्टार खिलाड़ी का प्रदर्शन खराब रहना टीम के लिए काफी मुसीबत बन सकता है। जिसे लेकर बीसीसीआई ने विराट समेत टीम के सभी खिलाड़ियों को रणजी खेलने के लिए कहा था। बहरहाल, दिल्ली की टीम के लिए रणजी खेल चुके विराट को सौराष्ट्र की टीम के खिलाफ मैच के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था लेकिन उनकी उप्लब्धता पर असमंजस जताई जा रही थी।

लेकिन अब बीसीसीआई ने विराट के लिए इस मामले पर फरमान जारी कर दिया है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई की ओर विराट को चेतावनी दी गई है। दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलना है। जिसे लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कोहली को चेताया है कि अगर वह रणजी में हिस्सा नहीं लेते हैं तो उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर रखा जा सकता है। बोर्ड चाहता है कि विराट रणजी में हिस्सा ले और अपनी भूख और समर्पण का प्रदर्शन करें। बीसीसीआई की इस चेतावनी के बाद माना जा रहा है कि विराट सौराष्ट्र के खिलाफ रणजी में दिखाई दे सकते हैं।

Created On :   17 Jan 2025 11:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story