Open Super 750: शादी के बाद फिर से मैदान में लौटने की तैयारी में पीवी सिंधु, सुपर 750 टूर्नामेंट में आएंगी नजर

शादी के बाद फिर से मैदान में लौटने की तैयारी में पीवी सिंधु, सुपर 750 टूर्नामेंट में आएंगी नजर
  • शादी के बाद फिर से मैदान में लौटने की तैयारी कर रही हैं पीवी सिंधु
  • सुपर 750 टूर्नामेंट में आएंगी नजर
  • 950,000 अमेरिकी डॉलर का रखा गया है प्राइज पूल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु हाल ही में शादी के बंधन में बंधी हैं। शादी के बाद अब वह फिर से एक बार एक्शन मोड में आने की तैयारियों में हैं। बता दें, विवाह से पहले उन्होंने अपना आखिरी बैडमिंटन मैच पिछले साल 2024 में सैयद मोदी इंटरनेशनल चैंपियनशिप में खेला था। इस दौरान उन्होंने चीन के लुओ यू वू को मात देकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमा लिया था। लेकिन अब वह जल्द ही मैदान में लौटने वाली हैं। बता दें, इस साल 14 जनवरी से शुरु होने वाले सुपर 750 टूर्नामेंट में वुमेंस सिंगल्स खेलते नजर आएंगी।

950,000 अमेरिकी डॉलर का रखा गया है प्राइज पूल

जानकारी के लिए बता दें, सुपर 750 टूर्नामेंट का आयोजन बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया करवाती है। टूर्नामेंट के इस संस्करण के लिए प्राइज पूल 950,000 अमेरिकी डॉलर (81,55,60,75,000 भारतीत रुपए) और 11000 रैंकिंग पॉइंट रखी गई है। बता दें, टूर्नामेंट के इस सीजन की शुरुआत आगामी 14 जनवरी से होने वाली है जिसमें विश्व के सर्वश्रेष्ठ बैडमिंटन खिलाड़ी शि यूकी, ओलंपिक चैंपियन विक्टर एक्सेल्सन जैसे दिग्गज नजर आएंगे।

पीवी सिंधु भी जलवा बिखेरते आएंगी नजर

टूर्नामेंट के तीसरे सीजन में भारत की ओर से कुल 21 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे जिनमें स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु का भी नाम शामिल है। बता दें, भारतीय टीम की ओर से मेंस सिंगल्स में 3, विमेंस सिंगल्स में 4, मेंस डबल्स में 2, विमेंस डबल्स में 8 और मिक्सड डबल्स में 4 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

टूर्नामेंट के तीसरे सीजन में हिस्सा लेने वाले भारतीय खिलाड़ी

मेंस सिंगल्स- लक्ष्य सेन, एचएस प्रणॉय, प्रियांशु राजावत

विमेंस सिंगल्स- पीवी सिंधु, मालविका बंसोद, अनुपमा उपाध्याय, आकर्षी कश्यप

मेंस डबल्स- चिराग शेट्टी/सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी, के साइ प्रथीक/ प्रूथ्वी के रॉय

विमेंस डबल्स- त्रीसा जॉली/गायत्री गोपीचंद, अश्विनी पोनप्पा/तनिषा क्रेस्टो, रुतुपर्ना पंदा/श्वेतपर्ना पंदा, मानसी रावत/गायत्री रावत, अश्विनी भट/शिखा गौतम, साक्षी गहलावत/अपूर्वा गहलावत, सानिया सिकंदर/रशमी गणेश, म्रुनमयी देशपांडे/प्रेरणा अलवेकर

मिक्सड डबल्स- ध्रुव कपिला/तनिषा क्रेस्टो, के सतिश कुमार/आद्या वरियथ, रोहन कपूर/जी रुथविका शिवानी, आशिथ सुर्या/अम्रुथा प्रमुथेश

Created On :   8 Jan 2025 2:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story