AUS vs SL Test Series: ना सिर्फ बल्लेबाजी, फिल्डिंग के दौरान भी ऑस्ट्रेलिया ने दिखाया दम, हेड ने एक हाथ से लिया कैच, देख दिवाने हुए फैंस

ना सिर्फ बल्लेबाजी, फिल्डिंग के दौरान भी ऑस्ट्रेलिया ने दिखाया दम, हेड ने एक हाथ से लिया कैच, देख दिवाने हुए फैंस
  • ना सिर्फ बल्लेबाजी, फिल्डिंग के दौरान भी ऑस्ट्रेलिया ने दिखाया दम
  • हेड ने एक हाथ से लिया कैच
  • ख दिवाने हुए फैंस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उन्हें सबसे बेहतरीन फील्डिंग टीमों में से एक क्यों माना जाता है, गाले में श्रीलंका के खिलाफ अपने पहले टेस्ट के दूसरे दिन के अंत में दो शानदार पलों का प्रदर्शन किया। पहली पारी में 6 विकेट पर 654 रन का विशाल स्कोर बनाने के बाद, ऑस्ट्रेलिया ने फील्डिंग में अपनी धार बनाए रखी।

बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुहनेमन ने श्रीलंका के ओपनर ओशादा फर्नांडो को दूसरे ओवर में ही आउट करके मेजबान टीम को शुरुआती झटका दिया। इसके बाद मिशेल स्टार्क ने पांचवें ओवर में दिमुथ करुणारत्ने को आउट करके 700 अंतरराष्ट्रीय विकेटों का मील का पत्थर हासिल किया। बाद में नाथन लियोन ने ट्रैविस हेड के एक शानदार कैच की बदौलत एंजेलो मैथ्यूज को आउट करके मेजबान टीम को एक और बड़ा झटका दिया।

10वें ओवर में श्रीलंका की ओर से बल्लेबाजी कर रहे एंजेलो मैथ्यूज ने नाथन लायन की गेंद को शानदार अंदाज में हिट किया। जिसके बाद शॉर्ट लेग पर खड़े हेड ने काफी सहजता दिखाई और खुद को हवा में उछाला, पूरी तरह से गोता लगाया और गेंद को एक हाथ से पकड़ लिया।

दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे मुकाबले की बात करें तो, दूसरे दिन के अंत तक ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 6 विकेटों के नुकसान पर 654 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। टीम को इतने बड़े स्कोर तक पहुंचाने में ओपनर बैट्समैन उस्मान ख्वाजा की दोहरी शतकीय पारी, कप्तान स्टीव स्मिथ की दमदार बल्लेबाजी और जोस इंग्लिस की शानदार शतकीय पारी की अहम भूमिका रही। इस दौरान तीनों खिलाड़ियों ने क्रमशः 232 रन, 141 रन और 102 रन बनाए थे। वहीं, इस स्कोर का पीछा कर रही श्रीलंकाई टीम ने स्टंप्स तक 3 विकेटों के नुकसान पर 44 रन बना लिए हैं।

Created On :   31 Jan 2025 12:46 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story