पेरिस ओलंपिक 2024: पेरिस में हाई स्पीड रेल नेटवर्क पर हमला, आगजनी और तोड़फोड़ से भारी नुकसान, ओलंपिक खेलों के आयोजन पर पड़ेगा असर
- पेरिस में हाई स्पीड नेटवर्क पर हुआ हमला
- पेरिस में रेल नेटवर्क हुई बाधित
- ओलंपिक खेलों के आयोजन पर पड़ेगा असर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फ्रांस की राजधानी पेरिस में 2024 के ओलम्पिक खेलों का आयोजन की तैयारी अपने अंतिम चरण में है। इस बीच वहां के हाई स्पीड रेल नेटवर्क पर बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ और आगजनी हुई है। जिसके चलते रेल नेटवर्क ठप पड़ गया है। कई सारी हाई स्पीड ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है। जिससे सीधे तौर पर आठ लाख लोग प्रभावित हुए हैं। फ्रांसीसी रेली कंपनी ने एक बयान में कहा कि कई रेल लाइनों को निशाना बनाकर हमला किया गया है। इस सभी हमलों की वजह से ओलंपिक से पहले पेरिस में ट्रेन सेवा पर बुरी तरह से असर पड़ा है।
पेरिस में हुई रेल नेटवर्क पर हमले से सरकारी स्वामित्व वाली रेलवे ऑपरेटर भी परेशान हैं। रेलवे ऑपरेटर एसएनसीएफ ने कहा कि आगजनी और तोड़फोड़ करने वाले लोगों ने पेरिस को देश के पश्चिम, उत्तर और पूर्व से जोड़ने वाली रेल लाइनों को निशाना बनाया है। जानकार हमले की टाइमिंग पर सवाल उठा रहे हैं। क्योंकि, अब से कुछ ही दिन बाद पेरिस में ओलंपिक खेलों की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में यहां पर यातायात को लेकर हाई स्पीड रेल नेटवर्क पर काफी कुछ निर्भर करने वाला था। इस घटना से फ्रांस में पूरी तरह से रेल यातायात बाधित हो गया है।
रेल सेवा शुरू करने में लगेगा लंबा वक्त
एसएनसीएफ ने न्यूज एजेंसी एएफपी को बताया- यह हमला टीवीजी. नेटवर्क को पंगु बनाने के लिए किया गया। जिसकी वजह से रेल परिचालन में समस्या आ रही है। हमले के चलते कई ट्रेनों को रद्द भी करना पड़ा है। मरम्मत करने की प्रक्रिया जारी है। माना जा रहा है कि पेरिस रेल सेवा दोबारा बहाल करने में एक सप्ताह का समय लग सकता है। फ्रांसीसी राष्ट्रीय रेल ऑपरेटर ने बताया कि हमला रात के अंधेरे में किया गया। जिसके चलते अटलांटिक, उत्तरी और पूर्वी लाइनें प्रभावित हुई हैं। हमलों में कई महत्वपूर्ण केबलों को भी काट दिया गया है।
फ्रांस के खेल मंत्री ने हमले की निंदा की
फ्रांसीसी मीडिया ने बताया कि दक्षिण-पूर्वी लाइन पर एक और हमला सूझबूझ से टाल दिया गया है। ऑपरेटर ने कहा कि हमले के चलते इस सप्ताह में 8 लाख फ्रांसीसी की छुट्टियां बाधित हुई हैं। ये सभी लोग वीकेंड का प्लान बना चुके थे। SNCF ने दावा किया कि यह योजना बनाकर हमला किया गया है। इधर, फ्रांसीसी खेल मंत्री एमेली ओडेया-कास्टेरा ने हमले की निंदा की है। उन्होंने बीएफएमटीवी को बताया कि यह घटना काफी भयावह है। खेलों को निशाना बनाना फ्रांस पर निशाना बनाने के समान है।
Created On :   26 July 2024 5:09 PM IST