Asia Cup 2025: एशिया कप के पहले बीसीसीआई ने राजीव शुक्ला को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, एसीसी में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

- एशिया कप के पहले बीसीसीआई ने राजीव शुक्ला को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
- एसीसी में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व
- सितंबर के महीने में होने वाला है एशिया कप का आयोजन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शुक्रवार 7 मार्च को एक बड़ा ऐलान किया है। दरअसल, इस साल सितंबर में आयोजित होने वाले एशिया कप को मद्देनजर रखते हुए बीसीसीआई ने एशियाई क्रिकेट काउंसिल के निदेशक मंडल के लिए भारत के प्रतिनिधि की घोषणा की है। बीसीसीआई ने ये कार्यभार राजीव शुक्ला को सौंपी है। बीसीसीआई ने इस बात की जानकारी प्रेस रीलीज के जरिए साझा की।
दरअसल, इस साल के सितंबर महीने में एशिया कप का आयोजन होने वाला है। इस बड़े टूर्नामेंट के मेजबानी की जिम्मेदारी भारत के पास है। इसे मद्देनजर रखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शुक्रवार को प्रेस रीलीज जारी कर बताया कि राजीव शुक्ला एसीसी बोर्ड में कार्यकारी बोर्ड के सदस्य के तौर पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
प्रेस रीलीज में बीसीसीआई ने लिखा, "जय शाह के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने के साथ ही एसीसी बोर्ड में उनका पद रिक्त हो गया है। हाल ही तक वे एसीसी के अध्यक्ष थे। राजीव शुक्ला एसीसी बोर्ड में कार्यकारी बोर्ड के सदस्य के रूप में बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व करेंगे। आशीष शेलार एसीसी बोर्ड में पदेन बोर्ड सदस्य के रूप में बीसीसीआई के प्रतिनिधि होंगे।"
बताते चलें, एशिया कप टी-20 फॉर्मेट में खेला जाता है। इस टूर्नामेंट में भारत के अलावा कुल छह टीमें हैं। इनमें पाकिस्तान, यूएई, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका शामिल है। हालांकि, नए नियमों के मुताबिक, पाकिस्तान अपने मैचों के लिए भारत नहीं आएगी। टूर्नामेंट में पाक टीम के सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे।
Created On :   7 March 2025 8:50 PM IST