बड़ा उलटफेर: अफगानिस्तान टीम ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलियाई टीम को टी20 वर्ल्ड कप में चटाई धूल, पिछली हार का लिया बदला
- अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से हरा दिया
- किसी भी वर्ल्ड कप में पहली बार अफगान टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराया
- पिछली बार वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चुका था अफगानिस्तान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अफगानिस्तान ने टी20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 मुकाबले में बड़ा उलटफेर करते हुए ऑस्टेलियाई टीम को हरा दिया है। अफगानिस्तान ने पहली बार किसी भी वर्ल्ड कप फॉर्मेट में ऑस्टेलियाई टीम को हराया है। पहले बैटिंग करते हुए करते हुए अफगानिस्तान ने अस्ट्रेलियाई टीम के सामने 149 रनों का लक्ष्य रखा। पहले ऐसा माना रहा था कि अस्ट्रेलियाई टीम इस छोटे टोटल को आसानी से चेस कर लेगी। लेकिन कंगारू टीम 127 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। अफगानिस्तान की ओर से गुलाबदीन नायब ने 4 और नवीन-उल-हक ने 3 विकेट लिए। जिसके चलते ऑस्ट्रेलियाई टीम बैकफुट पर आ गई। बता दें कि, ऑस्ट्रेलियाई टीम 6 बार वनडे विश्व कप और 1 बार टी20 विश्व कप जीत चुकी है। वहीं, अफगानिस्तान का क्रिकेट एरा अभी स्टार्ट ही हुआ है।
अफगानिस्तान की टीम के लिए पहले हाफ में कुछ भी खास नहीं रहा। अफगान टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी और 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर केवल 148 रन बनाई। टीम के ओपनर बल्लेबाज 49 गेंदों में 60 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के लगाए। इब्राहिम जारदान ने 51 रनों की पारी खेली। उन्होंने 48 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके लगाए। इधर, ऑस्ट्रेलिया टीम की ओर से पैट कमिंस ने 3 विकेट लिया। वहीं, एडम जाम्पा ने 2 विकेट लिए।
बल्लेबाजी में फेल हुई ऑस्ट्रेलियाई टीम
छोटे स्कोर को बचाने के लिए उतरी अफगानिस्तान की टीम ने सेकंड हाफ में जबरदस्त वापसी की। अफगान टीम ने शुरुआत में ही ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड को खाता खोलने का भी मौका नहीं दिया। जिसके चलते ऑस्टलियाई टीम बैटिंग के शुरुआत में ही बैकफुट पर आ गई। टीम की ओर से ग्लेन मैक्सवेल ने 41 गेंदों में 59 रन बनाए। जिसमें उनके 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। कप्तान मिचेल मार्श ने 12, मार्कस स्टोइनिस ने 11 और मैथ्यू वेड ने 5 रन बनाए। कंगारू टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई। वह 19.2 ओवरों में 127 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
इधर, अफगानिस्तान की ओर से गेंदबाजी करते हुए गुलाबदीन नायब ने 4 ओवरों में महज 20 रन देकर 4 विकेट लिए। साथ ही, नवीन-उल-हक ने 4 ओवरों 20 रन देकर 3 विकेट लिए। ओमरजई ने भी एक विकेट लिया। वहीं, मोहम्मद नबी ने 1 ओवर में सिर्फ 1 रन देकर 1 विकेट भी हासिल की। इसके अलावा कप्तान ने राशिद खान ने भी अपनी फिरकी की जाल में एक बल्लेबाज का शिकार किया।
अफगानिस्तान के लिए क्यों खास यह जीत?
क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई टीम का ही सिक्का चलता है। ऐसा कहना गलत नहीं होगा। लेकिन आज अफगानिस्तान की टीम ने साबित कर दिया कि परिस्थितियां कैसी भी हो, बस बेहतर खेल और जीतने की जिद के साथ ही विरोधियों को परास्त किया जा सकता है। आज अफगानिस्तान की टीम के सामने बैटिंग करने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी फिकी दिखाई दी। पिछले साल भी वनडे वर्ल्ड कप के दौरान अफगान टीम ऑस्ट्रेलियाई को हराने से चुक गई थी। लेकिन इस बार टीम ने पिछली हार का भी जबरदस्त बदला लिया है।
Created On :   23 Jun 2024 11:23 AM IST