IPL 2025: कप्तान पर भारी पड़े कप्तान, गिल की धमाकेदार पारी के सामने फिकी पड़ी रहाणे की फिफ्टी, KKR को घरेलू मैदान पर 39 रनों से झेलनी पड़ी करारी हार

- KKR को घरेलू मैदान पर 39 रनों से झेलनी पड़ी करारी हार
- GT ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिया था 199 रनों का बड़ा टारगेट
- लक्ष्य का पीछा करते हुए 199 रन ही जोड़ सकी KKR
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 39वें मुकाबले में गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस आमने-सामने थे। ऐतिहासिक ईडन गार्डन पर खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने 39 रनों से जीत हासिल की। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 199 रनों का बड़ा टारगेट खड़ा किया था। इसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेटों के नुकसान पर केवल 159 रन ही जोड़ सकी। गुजरात की शानदार जीत में उनके गेंदबाजों की अहम भूमिका रही जिन्होंने केकेआर जैसी मजबूत बैटिंग लाइनअप वाली टीम को इतने छोटे से स्कोर पर रोकने में टीम की काफी मदद की।
अपने होमग्राउंड पर 199 रनों के बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही थी। टीम ने पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज का विकेट गंवा दिया था। बता दें, गुरबाज सीजन का अपना पहला मैच खेल रहे थे जिसमें वह केवल 1 रन के स्कोर पर आउट हो गए थे। वहीं, इसके बाद दिग्गज ऑलराउडंर और टीम के ओपनर सुनील नारायण भी छठे ओवर में राशिद खान का शिकार हो गए थे।
हालांकि, इसके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टीम की पारी को संभाला और 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। एक समय था जब केकेआर का स्कोर 2 विकेटों के नुकसान पर 82 रन था। लेकिन इसके बाद विकेटों का पतझड़ ऐसा शुरु हुआ कि एक एक कर के पूरी टीम बिखरती चली गई।
गुजरात टाइंटस की इस शानदार जीत में पहले तो सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन, कप्तान शुभमन गिल और विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अपनी शानदार बल्लेबाजी से तीनों ने मिलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। इस दौरान सुदर्शन ने 52, बटलर ने 41 तो कप्तान गिल ने 90 रनों का योगदान दिया। 90 रनों की धमाकेदार पारी खेलने के लिए गिल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके बाद बची कसर गेंदबाजों ने पूरी कर दी। टीम के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और राशिद खान ने 2-2 शिकार किए। वहीं, मोहम्मद सिराज, ईशांत शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर और रविश्रीनिवासन साई किशोर ने क्रमशः 1-1 विकेट झटके।
Created On :   21 April 2025 11:19 PM IST