रेसिपी: इस साल गणेश चतुर्थी पर बिल्कुल आसान तरीके से बनाएं ट्रेडिशनल मोदक, बप्पा हो जाएंगे प्रसन्न
- घर पर बनाएं मार्केट जैसे मोदक
- मोदक बनाने की सामग्री
डिजिटल डेस्क, भोपाल। त्योहारों का मौसम शुरू हो चुका है। इस साल 7 सितंबर को पूरे देश में गणेश चतुर्थी मनाई जाएगी। अगर आप भी अपने घर पर गणेश जी को स्थापित करते हैं और उनका भोग लगाते हैं। और अगर आपको अपने हाथों का भोग लगाना है। तो हम आपके लिए एक बहुत ही आसान सी रेसिपी लाए हैं जिसकी मदद से आप घर पर ही ट्रेडिशनल तरीके से मोदक बना सकते हैं। इससे आपको परेशानी भी नहीं होगी और आराम से घर पर ही मोदक बनाकर बप्पा को भोग लगा सकते हैं। चलिए जानते हैं ट्रेडिशनल मोदक की रेसिपी।
मोदक बनाने की सामग्री
चावल का आटा – 2 छोटी कटोरी
गुड़ – 2 छोटी कटोरी (बारीक कटा हुआ)
नारियल – 2 छोटी कटोरी (बारीक कसा हुआ)
काजू – 50 ग्राम (प्रत्येक 5 से 6 टुकड़ों में कटा हुआ)
किशमिश – 25 ग्राम
इलायची – 4 से 5 (छील कर पीस लें)
घी – 1 बड़ा चम्मच
नमक – ½ छोटा चम्मच
वीडियो क्रेडिट- NishaMadhulika
Created On :   26 Aug 2024 6:52 PM IST