रेसिपी: भरी गर्मी में फील करना चाहते हैंं फ्रेश, तो वर्जिन मोइतो की इस रेसिपी को करें फॉलो, मन रहेगा 'कूल-कूल'!

  • गर्मी का मौसम हो गया है शुरू
  • गर्मियों में होता है रिफ्रेशिंग ड्रिंक्स पीने का मन
  • वर्जिन मोइतो बनाने की रेसिपी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गर्मियां शुरू हो गई हैं। ऐसे में बच्चे बाहर रहते हैं और आप सभी लोग भी घर के बाहर काम करने जाते हैं। ऐसे में हाइड्रेटेड रहना बहुत ही ज्यादा जरूरी है। वहीं, कुछ रिफ्रेशिंग पीने का भी लगातार मन होता है। अगर आपका भी कुछ रिफ्रेशिंग ड्रिंक पीने का मन है लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि क्या बनाएं, तो परेशान होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए वर्जिन मोइतो की रेसिपी लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप घर पर ही मार्केट जैसी ड्रिंक तैयार कर लेंगे। तो चलिए वर्जिन मोइतो को घर पर बनाने के लिए रेसिपी और सामग्री के बारे में जानते हैं।

वर्जिन मोइतो बनाने के लिए सामग्री

240 मिली सफेद रम

1 कप ताजा पुदीने की पत्तियां

2 नींबू, कटे हुए टुकड़े

½ कप चीनी

4 बूंदें नींबू का रस

जरूरत के हिसाब से कुचली हुई बर्फ

जरूरत के हिसाब से सोडा

वीडियो क्रेडिट- Sanjeev Kapoor Khazana

Created On :   8 April 2025 6:19 PM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story