RECIPE: नाश्ते के टेंशन से पाएं छुटकारा, इजी स्टेप से घर पर बनाएं "बेसन टोस्ट"
डिजिटल डेस्क, मुंबई। रोज-रोज नाश्ते में क्या बनाएं इस टेंशन से आप छुटकारा पा सकते हैं। bhaskarhindi.com के चैनल पर जाकर रोज नए-नए पकवान बनाना सीख सकते हैं। हमारी आज की रेसिपी है "बेसन टोस्ट"। इसे घर पर बनाना बेहद ही आसान है। तो चलिए फटाफट से करते हैं स्नैक्स की तैयारी।
सामग्री:
- 1 कप बेसन
- स्वादानुसार नमक
- लाल मिर्च पाउडर
- हरी धनिया
- कटी शिमला मिर्च
- कटी गाजर
- बेकिंग सोडा
- चाट मसाला
RECIPE: कोरोना से बचने के लिए हेल्थ का रखें खास ध्यान, घर पर बनाएं हेल्दी एंड टेस्टी अनार जूस
बनाने की विधि
1. एक बाउल में 1 कप बेसन लें
2. बेसन में स्वादानुसार नमक, लाल मिर्च पाउडर, हरी धनिया, कटी शिमला मिर्च, कटी गाजर, बेकिंग सोडा और चाट मसाला डालकर अच्छे से मिलाएं
3. पानी डालकर बैटर तैयार कर लें
4. बैटर को टोस्टर में फैलाकर 1 मिनट तक पकाएं
तैयार है इजी एंड टेस्टी "बेसन टोस्ट"। इसे आप हरी चटनी या टोमेटो सॉस के साथ सर्व कर सकते हैं।
Created On :   3 April 2020 2:17 PM IST