पानी टपकने पर बवाल: '1200 करोड़ से बने संसद को 120 रुपये की बाल्टी की जरुरत क्यों?' विपक्ष के नेताओं ने केंद्र सरकार से किया हमला

1200 करोड़ से बने संसद को 120 रुपये की बाल्टी की जरुरत क्यों? विपक्ष के नेताओं ने केंद्र सरकार से किया हमला
  • विपक्ष के नेताओं ने केंद्र सरकार पर किया हमला
  • संसद में हुए लीकेज पर उठाए सवाल
  • पानी टपकने पर सचिवालय ने जारी किया बयान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में बीते दिन बुधवार को मूसलाधार बारिश हुई। जिसमें राजधानी के कई इलाकों में पानी जमा हो गया। साथ ही, संसद भवन में भी पानी का जलभराव देखने को मिला। इस बीच समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें नए संसद भवन की छत से पानी टपकता दिख रहा है। इस पोस्ट के जवाब में CPWD (केंद्रीय लोक निर्माण विभाग) एक बयान दिया है।

संसद भवन टपकने की वजह

CPWD विभाग ने कहा, 'भीषण गर्मी और उसके बाद तेज बारिश की वजह से लोकसभा के रोशनदान पर लगे कांच से सिलिकॉन नष्ट हो गया है। जिससे यह छोटी समस्या पैदा हो गई। इसका तुरंत समाधान किया गया। संसद का स्ट्रक्चर, वॉटर प्रूफिंग आदि अच्छी स्थिति में है।'

सांसद अखिलेश यादव ने उठाए सवाल

सपा नेता अखिलेश यादव ने संसद भवन के छत से पानी टपकने को लेकर केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा, 'इस नए संसद से अच्छी तो वो पुरानी संसद थी, जहां पुराने सांसद भी आकर मिल सकते थे। क्यों न फिर से पुरानी संसद चलें, कम-से-कम तब तक के लिए, जब तक अरबों रुपयों से बनी संसद में पानी टपकने का कार्यक्रम चल रहा है। जनता पूछ रही है कि बीजेपी सरकार में बनी हर नई छत से पानी टपकना, उनकी सोच-समझकर बनाई गई नई डिजाइन का हस्सा है या फिर...?'

पानी टपकने पर सचिवालय का बयान

नए संसद भवन में पानी टपकने को लेकर लोकसभा सचिवालय की ओर से एक बयान जारी किया गया। जिसमें सचिवालय ने कहा, 'मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार संसद के परिसर के आसपास जलभराव देखा गया। खासकर नई संसद के मकर द्वार के पास जलभराव के कई वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे हैं। ग्रीन पार्लियमेंट में लॉबी सहित भवन के कई हिस्सों में ग्लास डोमस लगाए गए हैं, ताकि संसद के दैनिक कामकाज को लेकर प्राकृतिक रोशनी अंदर आए।'

लोकसभा सचिवालय की ओर से आए बयान में कहा गया कि बुधवार को राजधानी में मूसलाधार बारिश होने से बिल्डिंग की लॉबी के ऊपर ग्लास डोमस फिक्स करने के उपयोग किए जाने वाला एडहेसिव थोड़ा हट गया है। इसलिए लॉबी में पानी टपक रहा है। समय रहते हुए समस्या का पता चल गया है। तुरंत पानी के रिसाव को रोकने का उपाय किया गया है।

विपक्ष के नेताओं ने सत्ता पक्ष पर निशाना साधा

टीएमसी के सांसद महुआ मोइत्रा और कांग्रेस पार्टी के सांसद मणिकम टैगोर के साथ कई और विपक्ष के नेताओं ने भी वीडियो को लेकर बीजेपी का मजाक उड़ाया है। सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा, 'नई संसद लॉबी से पानी लीक हो रहा है। यह उचित ही है कि 2024 के लोकसभा नतीजों के बाद यह जर्जर हो गई है। भारत मंडपम से एक और मामला लीक हुआ है।'

इसके अलावा कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने नीट पेपर लीक का जिक्र करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि बाहर पेपर लीक हो गया और अंदर पानी लीक हो गया। वहीं, आम आदमी पार्टी के एक नेता मजाकिया अंदाज में कहा 1200 करोड़ रुपये से तैयार हुए संसद भवन को 120 रुपये के बाल्टी का सहारा है।

भारी बारिश को शहर के अलग-अलग जगहों पर बारिश रिकार्ड किया गया है। जिसके कारण भारतीय मौसम विभाग ने शहर में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। जब से केन्द्र में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनी है। तब से विपक्ष के सभी नेताओं ने कभी राम मंदिर का छत टपकने को लेकर तो कभी वंदे भारत ट्रेन की छत टपकने पर लगातार हमला कर रहे हैं।

Created On :   1 Aug 2024 7:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story