BJP सरकार पर हमलावर सपा: क्या पूर्वांचल एक्सप्रेस वे में पैसों का हुआ झोलझाल! CM योगी आदित्यनाथ के दावे पर अखिलेश यादव ने घेरा

क्या पूर्वांचल एक्सप्रेस वे में पैसों का हुआ झोलझाल! CM योगी आदित्यनाथ के दावे पर अखिलेश यादव ने घेरा
  • पूर्वांचल एक्सप्रे वे पर वार पलटवार
  • अखिलेश यादव का योगी आदित्यनाथ पर हमला
  • करणी सेना को लेकर भी की चर्चा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के मुखिया और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के दावे पर हमला बोला। उन्होंने ने दावा करते हुए कहा कि चूंकि योगी सरकार ने एक्सप्रेस वे की गुणवत्ता से समझौता किया इसलिए सस्ते में बन गया।

सीएम योगी पर अखिलेश यादव का हमला

अखिलेश यादव ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के मानक के साथ खिलवाड़ किया गया केवल यह दिखाने के लिए कि सस्ता है लेकिन क्वालिटी से कितना कंप्रोमाइज किया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने वो भी नेताजी (स्व. मुलायम सिंह यादव) की वजह से रिकॉर्ड टाइम में, 21 महीने में 323 किलोमीटर का एक्सप्रेसवे बना कर दिखाया था।

अखिलेश ने कहा कि मुख्यमंत्री जी (योगी आदित्यनाथ) यह बात नहीं समझते कि एक्सप्रेस वे क्या चीज है। मुझे उम्मीद है कि इस सवाल जवाब के बाद वह उन अधिकारियों को बुलाएंगे जिन्होंने कान भरे हैं। अखिलेश ने कहा कि इंडियन रोड कांग्रेस जो कहती है कि रोड का जो मीडियन होगा वह 12 से 14 मीटर का होगा। जब आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे बना था रोड कांग्रेस के मानक नहीं आए थे। जो पूर्वांचल एक्सप्रेस वे हमारी सरकारी ने डिजाइन किया था उसका मीडियन यानी डिवाइडर, 12 मीटर का था। दो सड़कों के बीच की दूरी 12 मीटर थी। और सर्विस लेन थी। मंडियां थीं। वे साइट एमिनिटीज थी। उसकी वजह से दाम बढ़ रहे थे।

सपा चीफ ने कहा कि आज जो एक्सप्रेस वे बना है उसका मीडियन देख लीजिए। एक भी मंडी बनी हो तो बता दें आप। और मैंने पहले ही जिक्र किया जो शौचालय बनाए वो ऐसे बनाए कि उसमें कोई जा ही नहीं सकता। सस्ता दिखाने के लिए मानक से खिलवाड़ किया। कन्नौज सांसद ने कहा कि इस सरकार ने एक्सप्रेस वे बनाने में सेफ्टी और सिक्योरिटी से खिलवाड़ किया।

करणी सेना को लेकर भी की चर्चा

अखिलेश ने गोरखपुर लिंक सड़क को लेकर कहा कि एक गोरखपुर लिंक सड़क बन रही है। 2022 में उसकी शुरुआत हो जानी चाहिए थी। 90 किलोमीटर की सड़क 7,000 करोड़ रुपये में बन रही है। इससे ज्यादा गोरखधंधा क्या हो सकता है? मैं तो कहता हूं कि दिल्ली की सरकार इसकी जांच कर जिन लोगों ने इंडियन रोड कांग्रेस के मानकों से खिलवाड़ किया है, उनके खिलाफ कार्रवाई हो।

बता दें, हिन्दी अखबार अमर उजाला के एक कार्यक्रम में अखिलेश यादव ने विनय शंकर तिवारी के खिलाफ ईडी एक्शन और उनके घर की बाउंड्री तोड़े जाने पर भी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा कि हाता से झगड़ा कोई नया नहीं है, बहुत पुराना है, इनको हाता नहीं भाता है।

करणी सेना के एक सदस्य द्वारा गोली मारने की धमकी पर सपा चीफ ने कहा कि आप कहते हैं हमें गोली मार देंगे, गोली मार देंगे क्या? हम उनमें से हैं जो घबराने वाले नहीं है। अखिलेश ने मुख्यमंत्री योगी द्वारा मुर्शिदाबाद पर दिए गए हालिया बयान को लेकर कहा कि वस्त्र से कोई योगी नहीं हो सकता, विचार से योगी हो सकता है। इस लोकतांत्रिक देश में डंडे की बात करेंगे आप? जो खुद ही अंडा है वह डंडे की बात तो करेंगे।

कन्नौज सांसद ने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी नहीं है, भारतीय जमीनी पार्टी है, जमीन देखकर कब्जा करने वाली पार्टी है। सपा नेताओं द्वारा इतिहास के संदर्भ में दिए गए हाल-फिलहाल के बयान पर भी सपा चीफ ने अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि जो इतिहास हमें सही दिशा ना दिखा सके, प्रोग्रेसिव रास्ते पर ना ले जा सके, हमारे बीच में खाई पैदा करें, उस इतिहास को इतिहास ही रहने देना चाहिए।

Created On :   18 April 2025 3:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story