Lok Sabha Election 2024 4th Phase Voting: शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी मतदान, बंगाल में सबसे ज्यादा और जम्मू-कश्मीर में सबसे कम वोटिंग, ऐसा रहा एमपी की 8 सीटों का हाल
- लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान जारी
- 5 बजे तक 62.31 फीसदी मतदान, बंगाल में सबसे ज्यादा
- मध्यप्रदेश की 8 सीटों पर 68.01 फीसदी वोटिंग
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान आज (सोमवार, 13 मई) को हो रहा है। 5 बजे तक देश के 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 96 सीटों पर 62.31 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। सबसे ज्यादा 75.66 फीसदा मतदान पं. बंगाल में , वहीं सबसे कम मतदान 35.75 फीसदी मतदान जम्मू-कश्मीर में हुआ। इसके अलावा आंध्रप्रदेश में 68.04, मध्यप्रदेश में 68.01, झारखंड में 63.14, ओडिशा में 62.96, तेलंगाना में 61.16, यूपी में 56.35 और महाराष्ट्र में 52.49 फीसदी मतदान हुआ।
जिन 96 सीटों पर चौथे चरण में मतदान हो रहा है उनमें आंध्र प्रदेश की 25, तेलंगाना की 17, यूपी की 13, महाराष्ट्र की 11, पं. बंगाल की 8, मध्यप्रदेश की 8, बिहार की 5, झारखंड की 4, ओडिशा की 4 और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की एक सीट शामिल है।
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के साथ ही आंध्रप्रदेश की सभी 175 विधानसभा सीटों और ओडिशा की 28 सीटों पर चुनाव हो रहा है। 5 बजे तक आंध्र प्रदेश में 67.99 और ओडीशा में 62.96 फीसदी मतदान हो चुका है।
मध्यप्रदेश की 8 सीटों पर इतनी हुई वोटिंग
बात करें लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में मध्यप्रदेश की 8 सीटों पर हो रहे मतदान की तो शाम 5 बजे तक यहां 68.30 फीसदी मतदान हो चुका है। सबसे ज्यादा वोटिंग देवास में जबकि सबसे कम इंदौर सीट पर हुई है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक देवास में 72.45, मंदसौर में 71.76, रतलाम में 71.11, उज्जैन में 71.08, खरगौन में 70.80, खंडवा में 68.58, धार में 67.55 और इंदौर में 56.53 फीसदी मतदान हुआ है।
ईवीएम में कैद होगी 1717 उम्मीदवारों की किस्मत
चुनाव आयोग के मुताबिक चौथे फेज में कुल 1,717 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से 1,540 पुरुष और 170 महिला उम्मीदवार हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) के अनुसार, इस फेज के 1,710 उम्मीदवारों में से 360 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं 476 उम्मीदवार करोड़पति हैं जबकि 24 ने अपनी संपत्ति शून्य बताई है।
Live Updates
- 13 May 2024 8:43 AM IST
पूर्व उपराष्ट्रपति वैंकैया नायडू ने वोट डाला
पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने हैदराबाद के एक मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट डाला।
#WATCH हैदराबाद, तेलंगाना: पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने मतदान किया।वीडियो जुबली हिल्स पब्लिक स्कूल, बूथ नं. 150 से है।#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/g8HQu2ijsk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2024 - 13 May 2024 8:38 AM IST
बिहार के मुंगेर में पोलिंग एजेंट की हार्ट अटैक से मौत
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में बिहार के मुंगेर में मतदान से पहले ही एक पोलिंग एजेंट की हार्ट अटैक से मौत हो गई।मृतक की पत्नी का कहना है कि उनके पति को हार्ट की बीमारी थी। इस वजह से हमने पहले ही जिला प्रशासन को आवेदन दिया था कि मतदान में हमारी ड्यूटी ना लगाई जाए, लेकिन इसके बाद भी उनकी ड्यूटी लगाई गई।
- 13 May 2024 8:35 AM IST
साउथ सुपरस्टार्स अल्लू अर्जुन और जूनियर एनटीआर ने डाला वोट
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में साउथ सुपरस्टार्स अल्लू अर्जुन और जूनियर एनटीआर ने मतदान किया। वोट करने के बाद दोनों ने लोगों से मतदान करने की अपील की।
- 13 May 2024 8:32 AM IST
हैदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने डाला वोट, लोगों से की मतदान करने की अपील
हैदराबाद लोकसभा सीट से एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन औवैसी के खिलाफ चुनाव लड़ रहीं बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता ने वोट डाला। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, "मैं यही कहना चाहूंगी कि आपका एक कदम सिर्फ हैदराबाद और तेलंगाना को नहीं बल्कि देश को आगे लेकर जाएगा। इससे तेलंगाना का विकास तो होगा ही, साथ ही देश की अर्थव्यवस्था को 5वीं से पहले नंबर पर ले जाएगा"। बात दें कि इस लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में तेलंगाना की हैदराबाद समेत 17 सीटों पर चुनाव हो रहा है। ये सीटें हैं - आदिलाबाद, पेद्दापल्ली, करीमनगर, निज़ामाबाद, ज़ाहिराबाद, मेडक, मलकाजगिरी, सिकंदराबाद, चेवेल्ला, महबूबनगर, नगरकुरनूल, नालगोंडा, भोंगीर, वारंगल, महबूबाबाद और खम्मम हैं।
#WATCH हैदराबाद, तेलंगाना: हैदराबाद लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता ने अमृता विद्यालयम(मतदान केंद्र) में मतदान किया। pic.twitter.com/nnU0PuKN1k
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2024#WATCH हैदराबाद, तेलंगाना: हैदराबाद लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता ने कहा, "मैं यही कहना चाहूंगी कि आपका एक कदम सिर्फ हैदराबाद और तेलंगाना को नहीं बल्कि देश को आगे लेकर जाएगा। इससे तेलंगाना का विकास तो होगा ही, साथ ही देश की अर्थव्यवस्था को 5वीं से पहले नंबर पर ले… https://t.co/1QbeBG2oV5 pic.twitter.com/CPCA34Hd7L
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2024 - 13 May 2024 8:25 AM IST
बिहार की सभी 40 सीटें जीतेगा बीजेपी - गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री और बेगुसराय लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार गिरिराज सिंह ने लखीसराय में वोट डाला। वोटिंग के बाद उन्होंने कहा- मतदाताओं से अपील करूंगा कि मतदान जरूर करें, यह लोकतंत्र का महापर्व है, इसमें सब हिस्सा लें। इसके साथ ही उन्होंने बेगुसराय सहित बिहार की 40 की 40 सीटों में बीजेपी के जीतने की बात कही। बता दें कि चौथे चरण में बिहार की दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर सीट पर चुनाव हो रहा है।
- 13 May 2024 8:22 AM IST
यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने डाला वोट
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में यूपी के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने शाहजहांपुर के मतदान केंद्र में जाकर वोट डाला। मतदान करने के बाद उन्होंने कहा,"प्रदेश और देश में एक ही माहौल है। देश के 75% से अधिक लोग चाहते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनें...तीन चरणों में उत्तर प्रदेश में 26 सीटों पर चुनाव हुआ है उनमें से एक सीट INDI गठबंधन को मिल जाए तो मिल जाए, वरना सभी सीटें NDA को मिलने जा रही हैं।" बता दें कि चौथे फेज में यूपी की 13 सीटों पर मतदान हो रहा है। ये सीटें हैं - शाहजहांपुर, खीरी, धौराहा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रूखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराइच। कन्नौज सीट से सपा प्रमुख अखिलेश यादव मैदान में हैं।
#WATCH शाहजहाँपुर: उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने वोट डालने के बाद कहा, "प्रदेश और देश में एक ही माहौल है। देश के 75% से अधिक लोग चाहते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनें...तीन चरणों में उत्तर प्रदेश में 26 सीटों पर चुनाव हुआ है उनमें से… pic.twitter.com/6LBiNNVP1e
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2024#WATCH शाहजहाँपुर (यूपी): यूपी के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने अपना वोट डाला। वीडियो डोरेमोन्स इंटरनेशनल स्कूल का है। pic.twitter.com/zffpKuNAK2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2024 - 13 May 2024 8:18 AM IST
आंध्रप्रेदश और उड़ीसा में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग शुरू
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के साथ आंध्रप्रदेश और उड़ीसा में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। जिसमें आंध्रप्रदेश की सभी 175 जबकि उड़ीसा की 28 सीटों पर वोटिंग हो रही है।
लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के साथ-साथ आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव और ओडिशा विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू हुआ। आंध्र प्रदेश विधानसभा की सभी 175 सीटों और ओडिशा विधानसभा की 28 सीटों पर आज मतदान हो रहा है। pic.twitter.com/OcBs2hrsHo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2024 - 13 May 2024 8:14 AM IST
चौथे चरण का मतदान शुरू, 10 राज्यों की 96 सीटों पर हो रहा मतदान
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान शुरू हो चुका है। इस चरण में 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर मतदान हो रहा है। कुल 1717 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनकी किस्मत का फैसला 17 करोड़ से भी ज्यादा मतदाता करेंगे।
Created On :   13 May 2024 8:10 AM IST