West Bengal Violence: 'वक्फ बिल को लेकर नाखुश है लोग, सीएम ममता ने मुस्लिम समुदाय को शांत करने के लिए बुलाई बैठक', TMC सांसद सौगत रॉय का बड़ा बयान

- TMC सांसद सौगत रॉय का बड़ा बयान
- कहा- सीएम ममता ने मुस्लिम समुदाय को शांत करने के लिए बुलाई बैठक'
- कहा- वक्फ बिल को लेकर नाखुश है लोग
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वक्फ कानून को लेकर मुर्शिदाबाद जिले के शमशेरगंज इलाके में हिंसक प्रदर्शन के दौरान तीन लोगों की जान चली गई है। इस बीच TMC सांसद सौगत रॉय ने कहा, "ममता बनर्जी बंगाल के लोगों की नेता हैं। वह जानती हैं कि बंगाल को कैसे चलाना है। भाजपा के लिए यहां कोई जगह नहीं है। लोग नाखुश(वक्फ बिल को लेकर) हैं, इसलिए मुख्यमंत्री ने मुस्लिम समुदाय को शांत करने के लिए एक बैठक बुलाई। लोगों की भावनाएं वक्फ बिल को लेकर भड़की हुई हैं। यह कोई साजिश नहीं है।"
वक्फ कानून को लेकर मुर्शिदाबाद जिले के शमशेरगंज इलाके में हिंसक प्रदर्शन के दौरान तीन लोगों की जान चली गई है। शनिवार दोपहर को अचानक विरोध प्रदर्शन उग्र हो गया। इससे पहले शुक्रवार के दिन भी मुर्शिदाबाद में हिंसा हुई है। जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए 118 लोगों को गिरफ्तार किया। हालात को देखते हुए पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागने पड़े। इसके अलावा कुछ इलाके में बीएसएफ के जवानों की तैनाती की गई है।
कलकत्ता हाई कोर्ट ने केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश दिया
इधर, हिंसा को ध्यान में रखते हुए कलकत्ता हाई कोर्ट ने केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश दिया गया है। आज तक के मुताबिक, शनिवार दोपहर को शमशेरगंज के जाफराबाद इलाके में हालात उस वक्त और बिगड़ गए जब हिंसक भीड़ ने गांव में अचानक धावा बोल दिया। हमले के बाद एक ही परिवार के दो लोग (पिता और पुत्र) की बेहरमी से हत्या कर दी जाती है।
गौरतलब है कि, शुक्रवार के दिन जुमे की नमाज के बाद बड़ी तदाद में लोगों सड़कों पर आ गए। यह सभी लोग वक्फ का विरोध कर रहे थे। शमशेरगंज से सटे धूलियन इलाके में प्रदर्शनकारियों ने नेशनल हाईवे-12 को भी जाम कर दिया था। पुलिस की गाड़ी पर पत्थर फेंके और कुछ वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया।
Created On :   12 April 2025 11:49 PM IST