Lok Sabha Election 2024 4th Phase Voting: शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी मतदान, बंगाल में सबसे ज्यादा और जम्मू-कश्मीर में सबसे कम वोटिंग, ऐसा रहा एमपी की 8 सीटों का हाल
- लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान जारी
- 5 बजे तक 62.31 फीसदी मतदान, बंगाल में सबसे ज्यादा
- मध्यप्रदेश की 8 सीटों पर 68.01 फीसदी वोटिंग
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान आज (सोमवार, 13 मई) को हो रहा है। 5 बजे तक देश के 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 96 सीटों पर 62.31 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। सबसे ज्यादा 75.66 फीसदा मतदान पं. बंगाल में , वहीं सबसे कम मतदान 35.75 फीसदी मतदान जम्मू-कश्मीर में हुआ। इसके अलावा आंध्रप्रदेश में 68.04, मध्यप्रदेश में 68.01, झारखंड में 63.14, ओडिशा में 62.96, तेलंगाना में 61.16, यूपी में 56.35 और महाराष्ट्र में 52.49 फीसदी मतदान हुआ।
जिन 96 सीटों पर चौथे चरण में मतदान हो रहा है उनमें आंध्र प्रदेश की 25, तेलंगाना की 17, यूपी की 13, महाराष्ट्र की 11, पं. बंगाल की 8, मध्यप्रदेश की 8, बिहार की 5, झारखंड की 4, ओडिशा की 4 और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की एक सीट शामिल है।
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के साथ ही आंध्रप्रदेश की सभी 175 विधानसभा सीटों और ओडिशा की 28 सीटों पर चुनाव हो रहा है। 5 बजे तक आंध्र प्रदेश में 67.99 और ओडीशा में 62.96 फीसदी मतदान हो चुका है।
मध्यप्रदेश की 8 सीटों पर इतनी हुई वोटिंग
बात करें लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में मध्यप्रदेश की 8 सीटों पर हो रहे मतदान की तो शाम 5 बजे तक यहां 68.30 फीसदी मतदान हो चुका है। सबसे ज्यादा वोटिंग देवास में जबकि सबसे कम इंदौर सीट पर हुई है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक देवास में 72.45, मंदसौर में 71.76, रतलाम में 71.11, उज्जैन में 71.08, खरगौन में 70.80, खंडवा में 68.58, धार में 67.55 और इंदौर में 56.53 फीसदी मतदान हुआ है।
ईवीएम में कैद होगी 1717 उम्मीदवारों की किस्मत
चुनाव आयोग के मुताबिक चौथे फेज में कुल 1,717 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से 1,540 पुरुष और 170 महिला उम्मीदवार हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) के अनुसार, इस फेज के 1,710 उम्मीदवारों में से 360 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं 476 उम्मीदवार करोड़पति हैं जबकि 24 ने अपनी संपत्ति शून्य बताई है।
Live Updates
- 13 May 2024 11:55 AM IST
देश कांग्रेस मुक्त हो रहा - कैलाश विजयवर्गीय
मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर के एक मतदान केंद्र में वोट डाला। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, 'हम पूरे परिवार के साथ मतदान करने आए हैं। हम इसे त्योहार ही मानते हैं। सभी से अपील करता हूं कि मतदान करने जरूर जाएं। मतदान बहुत अच्छा हो रहा है। सभी का एक ही लक्ष्य है कि प्रधानमंत्री मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाया जाए। देश कांग्रेस मुक्त हो रहा है।'
#WATCH हम पूरे परिवार के साथ मतदान करने आए हैं। हम इसे त्योहार ही मानते हैं। सभी से अपील करता हूं कि मतदान करने जरूर जाएं। मतदान बहुत अच्छा हो रहा है। सभी का एक ही लक्ष्य है कि प्रधानमंत्री मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाया जाए। देश कांग्रेस मुक्त हो रहा है: मध्य प्रदेश… https://t.co/io6YuPQ1dJ pic.twitter.com/zaD8Jg8Yow
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2024 - 13 May 2024 11:51 AM IST
वोटिंग के बीच बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे उज्जैन से बीजेपी उम्मीदवार अनिल फिरोजिया
उज्जैन से बीजेपी उम्मीदवार अपने परिवार के साथ बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे।
- 13 May 2024 11:48 AM IST
'लोकतंत्र को मजबूत रखने के लिए सरकारें बदलते रहना जरूरी' - एआईएमआईएम उम्मीदवार इम्तियाज जलील
महाराष्ट्र का औरंगाबाद लोकसभा सीट से AIMIM के उम्मीदवार इम्तियाज जलील ने छत्रपति संभाजीनगर के एक मतदान केंद्र में वोट डाला। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, "लोकतंत्र को मजबूत रखने के लिए सरकारें बदलती रहनी चाहिए। लोकतंत्र में मजबूत विपक्ष आवश्यक है, अगर एक ही सरकार बार-बार आती रही तो वह जनता को हल्के में लेने लगती है। अगर सरकार बदलती है तो विपक्ष चुस्त रहता है और जनता के हित में काम करता है।"
#WATCH छत्रपति संभाजीनगर, महाराष्ट्र: औरंगाबाद लोकसभा सीट से AIMIM उम्मीदवार इम्तियाज जलील ने कहा, "लोकतंत्र को मजबूत रखने के लिए सरकारें बदलती रहनी चाहिए। लोकतंत्र में मजबूत विपक्ष आवश्यक है, अगर एक ही सरकार बार-बार आती रही तो वह जनता को हल्के में लेने लगती है। अगर सरकार बदलती… https://t.co/SbdQKHDq3e pic.twitter.com/oGxJENNaFw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2024 - 13 May 2024 11:24 AM IST
बंगाल में बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प
चौथे चरण की वोटिंग के बीच पं. बंगाल के दुर्गापुर में भाजपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई। टीएमसी नेता राम प्रसाद हलदर ने मीडिया को बताया कि "सुबह 6 बजे से ये(भाजपा) लोग सेंट्रल फोर्स के साथ आकर मतदान को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। हमने इसका विरोध किया, मतदाताओं ने भी विरोध किया। वे बाहर से पोलिंग एजेंट लाने की कोशिश कर रहे हैं। इलाके के लोग यहां उनका विरोध कर रहे हैं।"
#WATCH TMC नेता राम प्रसाद हलदर ने कहा, "सुबह 6 बजे से ये(भाजपा) लोग सेंट्रल फोर्स के साथ आकर मतदान को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। हमने इसका विरोध किया, मतदाताओं ने भी विरोध किया... वे बाहर से पोलिंग एजेंट लाने की कोशिश कर रहे हैं... इलाके के लोग यहां उनका विरोध कर रहे… pic.twitter.com/FGjb5RLanu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2024#WATCH दुर्गापुर, पश्चिम बर्धमान: दुर्गापुर में मतदान के दौरान भाजपा और TMC कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई। pic.twitter.com/4Jr8Tm0CSA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2024 - 13 May 2024 11:21 AM IST
बीजेपी उम्मीदवार ने अभिषेक बनर्जी को कहा 'पप्पू'
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग के बीच बंगाल की मेदिनीपुर सीट से बीजेपी उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल ने टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी की तुलना राहुल गांधी से करते हुए उन्हें पप्पू बताया। उन्होंने कहा, "वे(अभिषेक बनर्जी) 'पप्पू' हैं। हमारे पास एक राष्ट्रीय पप्पू है और हमारे पास एक क्षेत्रीय पप्पू है। उनका (TMC) भारतीय पार्टी का टैग चुनाव आयोग ने हटा दिया है क्योंकि उन्हें गोवा में एक बड़ा शून्य मिला, उन्हें त्रिपुरा में भी एक बड़ा शून्य मिला। वे(अभिषेक बनर्जी) कह रहे हैं अग्निमित्र पॉल को आसनसोल में प्रवेश न करने दें। मैं अभिषेक बनर्जी को चुनौती देता हूं। अभिषेक बनर्जी 4 जून का इंतजार करें और मुझे देखने दीजिए कि मुझे आसनसोल में आने से कौन रोक रहा है।''
#WATCH आसनसोल, पश्चिम बंगाल: मेदिनीपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल ने कहा, "वे(अभिषेक बनर्जी) 'पप्पू' हैं। हमारे पास एक राष्ट्रीय पप्पू है और हमारे पास एक क्षेत्रीय पप्पू है... उनका (TMC) भारतीय पार्टी का टैग चुनाव आयोग ने हटा दिया है क्योंकि उन्हें गोवा में एक… pic.twitter.com/HdMp9G2pSi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2024 - 13 May 2024 11:17 AM IST
बिहार सरकार में मंत्री विजय चौधरी ने किया वोट
बिहार की एनडीए सरकार में मंत्री व जेडीयू नेता विजय चौधरी ने उजियारपुर के एक मतदान केंद्र में वोट किया।
#WATCH उजियारपुर, बिहार: बिहार सरकार में मंत्री व JDU नेता विजय चौधरी ने मतदान किया।#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/wraLO7GH41
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2024 - 13 May 2024 10:46 AM IST
सुबह 9 बजे तक 10.31 फीसदी मतदान, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा और जम्मू-कश्मीर में सबसे कम वोटिंग
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सुबह 9 बजे तक 10.31 फीसदी मतदान हुआ। सबसे ज्यादा वोटिंग पं. बंगाल में 15.24 जबकि सबसे कम जम्मू-कश्मीर में 5.07 फीसदी हुई। इसके अलावा मध्यप्रदेश में 14.97, झारखंड में 11.78, यूपी में 11.67, बिहार में 10.18, तेलंगाना में 9.51, ओडिशा में 9.23, आंध्र प्रदेश में 9.05 और महाराष्ट्र में 6.45 फीसदी वोटिंग हुई।
- 13 May 2024 10:36 AM IST
खरगोन लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार गजेंद्र पटेल ने परिवार के साथ मतदान किया
मध्य प्रदेश की खरगोन लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार गजेंद्र पटेल ने परिवार के साथ मतदान किया। यहां से कांग्रेस ने इस सीट पर पोरलाल परते को मैदान में उतारा है।
- 13 May 2024 10:24 AM IST
बिहार के ग्राम पचौता में स्थानीय मुद्दों पर वोट कर रहे मतदाता
बिहार की मुंगेर लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले लखीसराय जिले में मतदान जारी है। जिले के पचौता गांव में मतदान करने पहुंच रहे ग्रामीण राष्ट्रीय मुद्दों से हटकर स्थानीय मुद्दों पर वोट कर रहे हैं। भास्कर संवाददाता डब्लू कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय जनों का कहना है कि गांव में सड़क, पानी, बिजली जैसी मुलभूत सुविधाओं की कमी है। बता दें कि मुंगेर लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन की ओर से अनीता देवी आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। वहीं, एनडीए की ओर से जेडीयू प्रत्याशी राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह चुनावी मैदान में हैं।
- 13 May 2024 10:09 AM IST
प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक एस.एस. राजामौली ने किया मतदान
प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक एस.एस. राजामौली ने हैदराबाद के एक मतदान केंद्र में किया मतदान। उन्होंने लोगो से की वोट करने की अपील की।
#WATCH हैदराबाद, तेलंगाना: फिल्म निर्देशक एस. एस. राजामौली ने मतदान किया।उन्होने कहा, "देश को दिखाओ कि आप जिम्मेदार हैं और हमें परवाह है। कृपया बाहर आएं और वोट करें।" pic.twitter.com/7atbWu553a— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2024
Created On :   13 May 2024 8:10 AM IST