Pahalgam Terror Attack: 'यह भारत और मानवता पर हमला...देश इसे माफ नहीं करेगा', BJP महासचिव ने पहलगाम अटैक पर दिया बड़ा बयान

- पहलगाम टेरर अटैक को लेकर पूरे देश में गुस्सा
- गुरुवार को हुई सर्वदलीय बैठक
- आतंकवाद के खिलाफ सभी दल हुए एकजुट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के हिल स्टेशन पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले को लेकर पूरा देश गुस्से से भरा हुआ है। इस बीच भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने इस आतंकी घटना पर कहा, " यह भारत और मानवता पर हमला है। इसमें निहत्थे और निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाया गया है। देश इसे कभी माफ नहीं करेगा। प्रधानमंत्री मोदी का विश्व को संदेश पूरी तरह स्पष्ट है कि यह नया भारत है। आतंकवाद भारत की भावना को कभी नहीं तोड़ सकता है। प्रधानमंत्री मोदी का संदेश देश की भावनाओं को प्रकट करता है।"
हिंदू-मुस्लिम विवाद खड़ा करने की आवश्यकता नहीं
वहीं केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने पहलगाम हमले पर कहा, "पहलगाम में हुआ आतंकी हमला बहुत गंभीर है। प्रधानमंत्री मोदी साऊदी अरब का दौरा छोड़कर भारत वापस आ गए हैं। यह बहुत गंभीर हमला है। इसमें अनेक लोगों की मृत्यु हुई है और कई लोग घायल हुए हैं। मुझे लगता है कि इस पर हिंदू-मुस्लिम विवाद खड़ा करने की आवश्यकता नहीं है।"
सर्वदलीय बैठक हुई संपन्न
पहलगाम हमले को लेकर गुरुवार को सर्वदलीय बैठक हुई। इस बैठक में सत्ता पक्ष और विपक्ष के सभी प्रमुख नेता मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने की। बैठक के बाद सबसे बड़े विपक्षी दल कांग्रेस के चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "इस हादसे(पहलगाम में हुआ आतंकी हमला) में बहुत से निर्दोष लोग मारे गए हैं... हम सभी ने मिलकर कहा है कि देशहित में सरकार जो भी एक्शन लेगी हम सब एक हैं और हम उन्हें सपोर्ट करेंगे। वहां जो हादसा हुआ है, हम उसकी निंदा करते हैं... हमें देश को पैगाम देना है कि हम सब एक हैं...।
वहीं, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा, "यह बहुत दुखद घटना है। पिछले कई सालों से कश्मीर में लोग शांति से अपना व्यापार कर रहे थे, टूरिस्ट आ रहे थे, गतिविधियां चल रही थी और सब बहुत अच्छा हो रहा था। सभी राजनैतिक दलों ने अपने-अपने विचारों को रखा और एक बात सामने आई कि देश को एकजुट होकर और एक आवाज में बोलना चाहिए। सभी पार्टियों ने कहा है कि वे सरकार के साथ हैं।"
Created On :   25 April 2025 1:54 AM IST