Lok Sabha Election 2024 4th Phase Voting: शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी मतदान, बंगाल में सबसे ज्यादा और जम्मू-कश्मीर में सबसे कम वोटिंग, ऐसा रहा एमपी की 8 सीटों का हाल

शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी मतदान, बंगाल में सबसे ज्यादा और जम्मू-कश्मीर में सबसे कम वोटिंग, ऐसा रहा एमपी की 8 सीटों का हाल
  • लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान जारी
  • 5 बजे तक 62.31 फीसदी मतदान, बंगाल में सबसे ज्यादा
  • मध्यप्रदेश की 8 सीटों पर 68.01 फीसदी वोटिंग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान आज (सोमवार, 13 मई) को हो रहा है। 5 बजे तक देश के 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 96 सीटों पर 62.31 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। सबसे ज्यादा 75.66 फीसदा मतदान पं. बंगाल में , वहीं सबसे कम मतदान 35.75 फीसदी मतदान जम्मू-कश्मीर में हुआ। इसके अलावा आंध्रप्रदेश में 68.04, मध्यप्रदेश में 68.01, झारखंड में 63.14, ओडिशा में 62.96, तेलंगाना में 61.16, यूपी में 56.35 और महाराष्ट्र में 52.49 फीसदी मतदान हुआ।

जिन 96 सीटों पर चौथे चरण में मतदान हो रहा है उनमें आंध्र प्रदेश की 25, तेलंगाना की 17, यूपी की 13, महाराष्ट्र की 11, पं. बंगाल की 8, मध्यप्रदेश की 8, बिहार की 5, झारखंड की 4, ओडिशा की 4 और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की एक सीट शामिल है।

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के साथ ही आंध्रप्रदेश की सभी 175 विधानसभा सीटों और ओडिशा की 28 सीटों पर चुनाव हो रहा है। 5 बजे तक आंध्र प्रदेश में 67.99 और ओडीशा में 62.96 फीसदी मतदान हो चुका है।

मध्यप्रदेश की 8 सीटों पर इतनी हुई वोटिंग

बात करें लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में मध्यप्रदेश की 8 सीटों पर हो रहे मतदान की तो शाम 5 बजे तक यहां 68.30 फीसदी मतदान हो चुका है। सबसे ज्यादा वोटिंग देवास में जबकि सबसे कम इंदौर सीट पर हुई है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक देवास में 72.45, मंदसौर में 71.76, रतलाम में 71.11, उज्जैन में 71.08, खरगौन में 70.80, खंडवा में 68.58, धार में 67.55 और इंदौर में 56.53 फीसदी मतदान हुआ है।

ईवीएम में कैद होगी 1717 उम्मीदवारों की किस्मत

चुनाव आयोग के मुताबिक चौथे फेज में कुल 1,717 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से 1,540 पुरुष और 170 महिला उम्मीदवार हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) के अनुसार, इस फेज के 1,710 उम्मीदवारों में से 360 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं 476 उम्मीदवार करोड़पति हैं जबकि 24 ने अपनी संपत्ति शून्य बताई है।

Live Updates

  • 13 May 2024 10:06 AM IST

    भाजपा OBC मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के. लक्ष्मण ने किया मतदान

  • 13 May 2024 10:05 AM IST

    पंकजा मुंडे ने मतदान से पहले की पूजा-अर्चना

    महाराष्ट्र की बीड लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवारपंकजा मुंडे ने मतदान से पहले की पूजा-अर्चना। 

  • 13 May 2024 10:03 AM IST

    साउथ सुपरस्टार और जन सेना पार्टी के चीफ पवन कल्याण ने किया वोट

    साउथ सुपरस्टार, जन सेना पार्टी के चीफ और पिठापुरम सीट से पार्टी उम्मीदवार पवन कल्याण ने गुंटूर में मतदान किया। 

  • 13 May 2024 10:00 AM IST

    पीएम नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के लिए वोट डालने आ रहे लोग - जितिन प्रसाद

    उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री और पीलीभीत लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार जितिन प्रसाद ने शाहजहांपुर के एक मतदान केंद्र में पहुंचकर वोट किया। मतदान करने के बाद उन्होंने कहा, "लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के लिए मतदान करने आ रहे हैं और उनके कार्यकाल के 10 साल के ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर लोग भाजपा का समर्थन कर रहे हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि मतदान बेहतर होगा। भाजपा के पक्ष में जबरदस्त समर्थन देखने को मिलेगा।"

  • 13 May 2024 9:55 AM IST

    ऑस्कर विजेता संगीतकार एमएम कीरावनी ने डाला वोट

    ऑस्कर विजेता संगीतकार और पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित एमएम कीरावनी ने हैदराबाद के एक मतदान केंद्र में वोट डाला।  मतदान करने के बाद उन्होंने कहा, "आपको मतदान करना होगा क्योंकि आप लोकतंत्र में हैं।"

  • 13 May 2024 9:54 AM IST

    फारुक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला ने डाला वोट

    जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और बारामूला लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला श्रीनगर में मतदान करने पहुंचे। फारूक अब्दुल्ला ने वोट करने के बाद कहा, "हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं को इन्होंने बंद कर रखा है। मैं गृहमंत्री और प्रधानमंत्री से पूछना चाहता हूं कि हमारे कार्यकर्ताओं को क्यों बंद कर रखा है? क्या उनको डर है कि वे हार जाएंगे? वे जरूर हारेंगे।"

  • 13 May 2024 9:49 AM IST

    यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने वोट डाला, बोले - 'यह देश के भविष्य का चुनाव'

    यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कानपुर के एक मतदान केंद्र पहुंचकर वोट किया। मतदान करने के बाद उन्होंने कहा, "आज देश का मूड इस देश की प्रगति के लिए है, विगत 10 वर्षों में देश ने बहुत बड़ा बदलाव देखा है। यह मतदान सिर्फ 5 वर्षों के लिए नहीं बल्कि भारत के भविष्य के लिए है।"

  • 13 May 2024 9:47 AM IST

    'बंगाल में लोकतंत्र खतरे में' - बीजेपी प्रत्याशी जगन्नाथ सरकार

    बंगाल के रानाघाट से बीजेपी उम्मीदवार जगन्नाथ सरकार ने वोट डाला। उन्होंने कहा, "बंगाल का हाल सब जानते हैं। चुनाव में गुंडागर्दी करके लोग जीतने की कोशिश करते हैं। पंचायत चुनाव में भी ऐसा ही हुआ, यहां लोकतंत्र खतरे में है। चुनाव आयोग को यहां मतदान सही ढंग से हो इसपर ज्यादा ध्यान देना चाहिए।"

  • 13 May 2024 9:45 AM IST

    बीजेपी उम्मीदवाार अग्निमित्रा पॉल ने आसनसोल में वोट डाला

    बंगाल की मेदिनीपुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवाार अग्निमित्रा पॉल ने आसनसोल के मतदान केंद्र में पहुंचकर वोट डाला।

  • 13 May 2024 9:38 AM IST

    एमपी के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने डाला वोट

    मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने मंदसौर में मतदान किया। वोट डालने के बाद उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने की अपील की। 

    बता दें कि लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में मध्य प्रदेश की आठ सीट देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खांडवा पर वोटिंग हो रही है। इसी के साथ प्रदेश की सभी की सभी 29 सीटों पर चुनाव संपन्न हो जाएंगे।

Created On :   13 May 2024 8:10 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story