Loksabha Electon 6th Phase Voting Live Update: शाम 5 बजे तक 57.70 फीसदी वोटिंग, बंगाल में सबसे ज्यादा और जम्मू-कश्मीर में सबसे कम वोटिंग
- छठवें चरण का मतदान शुरू
- 3 केंद्रीय मंत्रियों और 3 पूर्व सीएम समेत कुल 889 उम्मीदवार मैदान में
- 8 राज्यों की कुल 58 सीटों पर हो रहा मतदान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के पांच चरण संपन्न हो चुके हैं। छठवें फेज में 7 राज्यों/1 केंद्र शासित प्रदेश की 58 सीटों पर आज मतदान हो रहा है। सुबह 7 बजे से शुरू होने वाली वोटिंग की प्रक्रिया शाम 6 बजे तक चलेगी। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक शाम 5 बजे तक 57.70 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। इनमें पं. बंगाल में सबसे ज्यादा 77.99 और सबसे कम जम्मू-कश्मीर में 51.35 फीसदी वोटिंग हुई है। इनके अलावा दिल्ली में 53.73 , झाऱखंड में 61.41, बिहार में 52.24, ओडिशा में 59.60 , यूपी में 52.02 और हरियाणा में 55.93 फीसदी मतदान हुआ।
छठे चरण में ओडिशा की 6 लोकसभा सीटों के साथ ही विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 42 सीटों पर मतदान हो रहा है। दोपहर 3 बजे तक यहां करीब 60 फीसदी मतदान हुआ है।
इस चरण में 3 केंद्रीय मंत्री (धर्मेंद्र प्रधान, कृष्ण पाल सिंह गुर्जर और राव इंद्रजीत सिंह), 3 पूर्व मुख्यमंत्री (महबूबा मुफ्ती, मनोहर लाल खट्टर और जगदंबिका पाल) के साथ मनोज तिवारी, मेनका गांधी, नवीन जिंदल, बांसुरी स्वराज, संबित पात्रा, राज बब्बर, निरहुआ जैसे बड़े नाम चुनाव लड़ रहे हैं।
चुनाव आयोग के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के छठे चरण में कुल 889 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से 792 पुरुष और 92 महिलाएं शामिल हैं। इनमें सबसे अमीर उम्मीदवार हरियाणा की कुरुक्षेत्र सीट से उम्मीदवार नवीन जिंदल हैं। उनके पास कुल 1241 करोड़ रुपये की संपत्ति है। वहीं दागी उम्मीदवारों की बात करें तो 889 में से 183 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें से 141 उम्मीदवार ऐसे भी हैं, जिन पर हत्या, किडनैपिंग जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं।
इस फेज में यूपी की 14, हरियाणा की सभी 10, बिहार की 8, बंगाल की 8, दिल्ली की सभी 7, ओडिशा की 6, झारखंड की 4 और जम्मू-कश्मीर की 1 सीट पर चुनाव हो रहा है। वहीं मतदाताओं की बात करें तो कुल 11.13 करोड़ मतदाता इस फेज में वोट करेंगे।
Live Updates
- 25 May 2024 9:01 AM IST
आप नेता आतिशी का बड़ा दावा, बोलीं - उपराज्यपाल ने दिए धीमी वोटिंग करान के निर्देश
छठे चरण की वोटिंग के बीच दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP नेता आतिशी ने बड़ा दावा करते हुए कहा, "हमें आधिकारिक जानकारी मिली है कि कल शाम LG ने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों की बैठक बुलाई थी और दिल्ली पुलिस को निर्देश दिए गए थे कि जिस भी इलाके INDIA गठबंधन का गढ़ हैं, उन इलाकों में वोटिंग धीमी की जाए। अगर ऐसा हुआ तो यह स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव का उल्लंघन होगा। इसलिए हमें उम्मीद है कि चुनाव आयोग इस पर संज्ञान लेगा।"
#WATCH दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP नेता आतिशी ने बताया, "हमें आधिकारिक जानकारी मिली है कि कल शाम LG ने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों की बैठक बुलाई थी और दिल्ली पुलिस को निर्देश दिए गए थे कि जिस भी इलाके INDIA गठबंधन का गढ़ हैं, उन इलाकों में वोटिंग धीमी की जाए। अगर ऐसा हुआ तो यह… pic.twitter.com/6RyK9ekNn5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024 - 25 May 2024 8:57 AM IST
कांग्रेस के पारंपरिक वोटर भी उनको वोट नहीं देंगे - मनोज तिवारी
उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मनोज तिवारी ने कांग्रेस के प्रत्याशी चयन पर सवाल उठाते हुए कहा, "मैं समझता हूं कि कांग्रेस ने जिस प्रत्याशी का चयन किया उसमें कांग्रेस ने अपना बड़ा ही वीभत्स रूप दिखाया है। मुझे लगता है कि जो कांग्रेस के पारंपरिक वोटर होंगे वे भी आज उनको वोट नहीं देंगे।"
#WATCH दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मनोज तिवारी ने कहा, "मैं समझता हूं कि कांग्रेस ने जिस प्रत्याशी का चयन किया उसमें कांग्रेस ने अपना बड़ा ही वीभत्स रूप दिखाया है... मुझे लगता है कि जो कांग्रेस के पारंपरिक वोटर होंगे वे भी आज उनको वोट नहीं देंगे।" pic.twitter.com/7JYuy3ryp2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024 - 25 May 2024 8:54 AM IST
पं. चंपारण से बीजेपी उम्मीदवार संजय जायसवाल ने किया मतदान
लोकसभा चुनाव छठे चरण में बिहार की पश्चिम चंपारण सीट से बीजेपी उम्मीदवार संजय जायसवाल ने बेतिया के एक मतदान केंद्र में वोट डाला। वोट डालने के बाद उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, "देश की जनता का विश्वास है कि इस बार 400 पार होगा। 2014 में हमने 272(सीटों) की बात की तब विरोधी यही बोल रहे थे। 2019 में हमने कहा कि 300 पार करेंगे। उस समय भी इन्होंने कहा था कि ऐसा कुछ नहीं होने वाला। विरोधी जैसे 2014 और 2019 में फेल हुए वैसे ही 2024 में भारी नुकसान के साथ अप्रासंगिक हो जाएंगे।"
#WATCH पश्चिम चंपारण (बिहार): लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में पश्चिम चंपारण लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार संजय जायसवाल ने मतदान केंद्र आदर्श वीआईपी मध्य विद्यालय, बेतिया पहुंचकर अपना वोट डाला। pic.twitter.com/l4px5JsxfZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024#WATCH पश्चिम चंपारण (बिहार): पश्चिम चंपारण लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार संजय जायसवाल ने मतदान करने के बाद कहा, "देश की जनता का विश्वास है कि इस बार 400 पार होगा...2014 में हमने 272(सीटों) की बात की तब विरोधी यही बोल रहे थे। 2019 में हमने कहा कि 300 पार करेंगे। उस समय भी… pic.twitter.com/9LxEZkBdTT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024 - 25 May 2024 8:50 AM IST
जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने किया मतदान
हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम और जननायक जनता दल के नेता दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा के सिरसा में मतदान किया। वोट डालने के बाद उन्होंने लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की।
#WATCH सिरसा, हरियाणा: मतदान करने के बाद हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री और JJP नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा, "मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि वे बाहर निकलें और बदलाव के लिए वोट करें...यह लोकतंत्र का महापर्व बहुत महत्वपूर्ण है..." pic.twitter.com/C452XuTrW5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024 - 25 May 2024 8:48 AM IST
लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदान जरूरी - गौतम गंभीर
पूर्व क्रिकेटर और पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के मौजूदा सांसद गौतम गंभीर ने दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में स्थित मतदान केंद्र पर वोट डाला। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, "मैं कहना चाहता हूं कि हर किसी को मतदान करना चाहिए क्योंकि यह हमारी शक्ति है। लोकतंत्र को और भी अधिक शक्तिशाली बनाने के लिए लोगों का बड़ी संख्या में मतदान करना महत्वपूर्ण है।"
#WATCH पूर्व क्रिकेटर और भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने कहा, "मैं कहना चाहता हूं कि हर किसी को मतदान करना चाहिए क्योंकि यह हमारी शक्ति है। लोकतंत्र को और भी अधिक शक्तिशाली बनाने के लिए लोगों का बड़ी संख्या में मतदान करना महत्वपूर्ण है..." https://t.co/nljJcDZHPL pic.twitter.com/RGVI7nLhFU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024 - 25 May 2024 8:42 AM IST
हम रिकॉर्ड अंतर से जीतेंगे चांदनी चौक सीट - प्रवीण खंडेलवाल, बीजेपी
छठवें चरण में दिल्ली की चांदनी चौक से बीजेपी उम्मीदवार प्रवीण खंडेलवाल वोट डालने दिल्ली के एक मतदान केंद्र पहुंचे। इस दौरान उन्होंने चुनाव को लेकर कहा, "उत्साह भी है, ऊर्जा भी है। हम चुनाव जीत रहे हैं। चांदनी चौक की सीट हम रिकॉर्ड अंतर से जीतेंगे। लोकतंत्र के इस महा पर्व में हम अपने पूरे परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे हैं।"
#WATCH दिल्ली: चांदनी चौक से भाजपा उम्मीदवार प्रवीण खंडेलवाल अपना वोट डालने एम.सी. प्राइमरी स्कूल चुनाव केंद्र पहुंचे। #LokSabhaElections2024📷उन्होंने कहा, "उत्साह भी है, ऊर्जा भी है। हम चुनाव जीत रहे हैं। चांदनी चौक की सीट हम रिकॉर्ड अंतर से जीतेंगे। लोकतंत्र के इस महा पर्व… pic.twitter.com/6WSovqWUdd— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024 - 25 May 2024 8:39 AM IST
बीजेपी उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने डाला वोट
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी और नई दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने दिल्ली में मतदान किया। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, "लोकतांत्रिक हक का आज उपयोग करें और विकसित भारत के लिए वोट करें, सशक्त राष्ट्र के लिए वोट करें।" बता दें कि उन्हें बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी की जगह नई दिल्ली सीट से उतारा है।
#WATCH नई दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने लोकसभा चुनाव के छठे चरण में मतदान किया।#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/KFzCkigzuk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024#WATCH नई दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने कहा, "लोकतांत्रिक हक का आज उपयोग करें और विकसित भारत के लिए वोट करें, सशक्त राष्ट्र के लिए वोट करें।"#LokSabhaElections2024 https://t.co/9CDkRQXQ0b pic.twitter.com/rD1Vov58XC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024 - 25 May 2024 8:33 AM IST
वोट डालने पहुंची गैंगस्टर-नेता शहाबुद्दीन की पत्नी
दिवंगत गैंगस्टर-राजनेता मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हेना शहाब अपना वोट डालने के लिए सीवान के एक मतदान केंद्र पर पहुंचीं। इस सीट से इंडिया गठबंधन से आरजेडी के अवध बिहारी चौधरी और एनडीए से जेडीयू की विजयलक्ष्मी देवी मैदान में हैं। बता दें कि इस लोकसभा चुनाव के इस फेज में बिहार की 8 सीटों पर मतदान हो रहा है।
#WATCH बिहार: दिवंगत गैंगस्टर-राजनेता मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हेना शहाब अपना वोट डालने के लिए सीवान के एक मतदान केंद्र पर पहुंचीं।RJD ने यहां से अवध बिहारी चौधरी और जदयू ने विजयलक्ष्मी देवी को मैदान में उतारा है। pic.twitter.com/U3ejvApm8Y— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024 - 25 May 2024 8:28 AM IST
जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट पर हो रहा मतदान
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट पर वोटिंग हो रही है। जानकारी के मुताबिक वोटिंग शांतिपूर्वक हो रही है और लोग मतदान करने के लिए अच्छी संख्या में पोलिंग बूथ पहुंच रहे हैं।
#WATCH जम्मू-कश्मीर: राजौरी में लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण का मतदान शुरू हो गया है। वीडियो मॉडल बॉयज़ हायर सेकेंडरी स्कूल, मतदान केंद्र-45 और 46 से है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024
#LokSabhaElections2024📷 pic.twitter.com/LoXHAwGrcn - 25 May 2024 8:25 AM IST
यह देश के लिए बड़े निर्णय का समय - एस. जयशंकर
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर जाकर वोट दिया। मतदान करने के बाद उन्होंने कहा, "हमने अभी वोट किया है। हम चाहते हैं कि भारी संख्या में आज मतदान हो क्योंकि यह देश के लिए एक बहुत बड़े निर्णय का समय है।"
Created On :   25 May 2024 8:08 AM IST