केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने बिहार सरकार पर उठाए सवाल, नीतीश को पलटू, लालू को उलटू और शिक्षा मंत्री को 'मुर्ख' बताया

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने बिहार सरकार पर उठाए सवाल, नीतीश को पलटू, लालू को उलटू और शिक्षा मंत्री को मुर्ख बताया
  • बिहार सरकार और बीजेपी आमने-सामने
  • शिक्षक नियमावली में बदलाव से छात्र नाखुश

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार की सियासत एक बार फिर गर्म हो सकती है। सियासत गर्म होने का कारण केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे का एक बयान, जिन्होंने आरजेडी नेता और प्रदेश के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर पर विवादित बयान दे दिया है। उन्होंने कहा कि, मौजूदा समय में जो बिहार के शिक्षा मंत्री हैं वो पूरी तरह से मुर्ख हैं। साथ ही उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि पता नहीं इसे शिक्षा मंत्री कौन बना दिया? इसके अलावा चौबे ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पलटू, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को उलटू और प्रदेश के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को सलटूराम बताया है। बीजेपी नेता ने यह पूरा बयान शिक्षा भर्ती नियमावली में किए गए संशोधन को लेकर दिया है। जिस पर छात्र भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं और इसका जमकर विरोध कर रहे हैं।

'मुर्ख' हैं शिक्षा मंत्री- अश्विनी चौबे

मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे दरभंगा जिले पहुंचे थे। जहां पर उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी सरकार की उपलब्धियों गिनाई। साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की और कहा कि, साल 2024 के आम चुनाव में एक बार फिर बीजेपी प्रचंड जीच हासिल करेगी और इस बार बीजेपी 400 सीट पार करने वाली है। केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने विपक्षी एकता पर हमला बोलते हुए कहा कि, 23 जून को सभी विपक्ष एक साथ आए थे लेकिन इन्हें पता ही नहीं है कि आखिर इस बारात का दुल्हा कौन है? चौबे ने नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, नीतीश मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं, जो कभी पूरा नहीं होने वाला है। बिहार में शिक्षक भर्ती नियमावली में बदलाव को लेकर उन्होंने कहा कि, शिक्षा मंत्री ने जो फैसला लिया है उचित नहीं है मुर्खता से भरा है वो 'मुर्ख' हैं। इस पर नीतीश सरकार को विचार करना चाहिए।

एम्स का निर्माण हो कर रहेगा- बीजेपी नेता

अश्विनी चौबे ने जोर देकर कहा कि, आगामी चुनाव में बिहार की जनता नीतीश कुमार और उनके सहयोगियों को उल्टे पांव दौड़ाएगी तब उन्हें सबक मिलेगा। दरभंगा एम्स का जिक्र करते हुए चौबे ने कहा कि, नीतीश सरकार जिले में एम्स बनाने को लेकर इधर-उधर कर रही है ताकि पीएम मोदी के हाथों से शिलान्यास न हो। लेकिन नीतीश जी को पता होना चाहिए कि किसी भी तरह दरभंगा में एम्स का निर्माण हो कर रहेगा।

छात्र क्यों कर रहे हैं विरोध?

बिहार सरकार के खिलाफ इन दिनों छात्रों ने मोर्चा खोल रखा है। जिस पर बीजेपी ने भी खुल कर अपना समर्थन दिया है। छात्रों का विरोध करने का मुख्य कारण शिक्षा भर्ती से 'डोमिसाइल नीति' को हटाना है। जिसको लेकर छात्रों ने बीते दिन सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी किया था। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज किया, जिसमें कई छात्रों को गंभीर रूप से चोटें आई हैं। छात्रों को भाजपा और शिक्षकों का साथ मिलता हुआ दिखाई दे रहा है। 11 जुलाई को प्रदेश के सभी शिक्षक सड़क पर उतरेंगे जबकि बीजेपी 13 जुलाई को विधानसभा तक मार्च करने वाली है।

Created On :   2 July 2023 11:19 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story