अंबेडकर बयान मामला: 'वे सफेद झूठ बोल रहे हैं....', सीएम योगी के बयान पर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय का बड़ा बयान

वे सफेद झूठ बोल रहे हैं...., सीएम योगी के बयान पर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय का बड़ा बयान
  • अंबेडकर बयान मामले को लेकर सियासत गर्म
  • यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय का बड़ा बयान
  • सीएम योगी सफेद झूठ बोल रहे हैं- कांग्रेस नेता

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री अमित शाह के अंबेडकर वाले बयान पर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। साथ ही, उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि शायद योगी जी को पूरी जानकारी नहीं है। जब अंबेडकर जी बंगाल से निर्वाचित हुए थे संविधान सभा के लिए तो वो क्षेत्र बटवारे के समय पाकिस्तान में चला गए थे। नेहरू जी ने ही पुणा के के.एम.आर जयकर से इस्तीफा दिलवाया और उसके बाद उपचुनाव में जीतकर फिर अंबेडकर जी संविधान सभा के सदस्य बने।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा, "ये कांग्रेस के समय हुआ। नेहरू जी ने हमेशा से अंबेडकर जी का सम्मान किया है। योगी आदित्यनाथ सफेद झूठ बोल रहे हैं और जनता को गुमराह कर रहे हैं। "

इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "ये(कांग्रेस) समाज को विभाजित करने के लिए राजनीति करना चाहते हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आधे अधूरे बयान को मीडिया के सामने प्रस्तुत करके राजनीतिक रोटियां इनके (कांग्रेस) द्वारा सेंकी जा रही हैं।" इसके बाद अब यूपी कांग्रेस अध्यक्ष का नाम सामने आया है।

बता दें कि, इस वक्त देश में अमित शाह के अंबेडकर बयान को लेकर सियासत गर्म है। बीजेपी नेता के बयान के खिलाफ विपक्ष लगातार हमलावर है। वहीं, कांग्रेस के नेता लगातार उनके इस्तीफे की भी मांग कर रहे हैं।

जानें पूरा मामला

दरअसल, राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान अमित शाह ने कहा- 'अभी एक फैशन हो गया है- आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर...। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।' इसके बाद से ही विपक्षी नेता इस बयान को लेकर लगातार विरोध कर रहे हैं।

Created On :   24 Dec 2024 9:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story