बिहार विधानसभा चुनाव: कम नहीं हो रहीं नीतीश कुमार की मुश्किलें! एक और बड़े नेता ने दिया इस्तीफा, पार्टी के वक्फ कानून का समर्थन करने पर लिया निर्णय

कम नहीं हो रहीं नीतीश कुमार की मुश्किलें! एक और बड़े नेता ने दिया इस्तीफा, पार्टी के वक्फ कानून का समर्थन करने पर लिया निर्णय
  • जेडीयू के पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने सैंकड़ों प्रशंसकों के साथ छोड़ी पार्टी
  • पार्टी के वक्फ कानून का समर्थन करने पर जताई नाराजगी
  • बीजेपी पर लगाया जनता को गुमराह करने का आरोप

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इस सियासी रण को जीतने के लिए सभी दलों ने अपनी तैयारियां शुरु कर दी हैं। इस बीच सीएम नीतीश कुमार के लिए बुरी खबर आई है। उनकी पार्टी जेडीयू के एक और बड़े नेता ने इस्तीफा दे दिया है। इस नेता का नाम मास्टर मुजाहिद आलम है, जो जिले के कोचाधामन विधान सभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं। वह पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव पार्टी की तरफ किशनगंज लोकसभा सीट से चुनाव भी लड़ चुके हैं, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा। आलम ने शहर के इंसान स्कूल रोड स्थित जनता दल यूनाइटेड जिला कार्यालय में सैकड़ों समर्थकों की मौजूदगी में उन्होंने इस्तीफे का ऐलान किया।

अपना इस्तीफा देने के बाद मीडिया से बात करते हुए आलम ने कहा कि उन्होंने 15 वर्षों से जेडीयू में कार्यकर्ता के रूप में काम किया और पार्टी को मजबूत बनाने के साथ दो बार कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र के आवाम ने विधानभा भेजने का काम किया।

नीतीश को समझते थे मुस्लिम हितैषी

मुजाहिद आलम ने आगे कहा कि हम सभी नीतीश कुमार को सेक्यूलर और विकास पुरुष के साथ मुसलमानों के हितैषी समझते थे, लेकिन उन्होंने वक्फ संशोधन कानून का समर्थन कर हम सभी को धोखा देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि मैने शुरू से वक्फ संशोधन बिल का विरोध किया था और आगे भी करेंगे।

वहीं किसी दूसरे दल में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनकी अभी किसी पार्टी में जाने की कोई योजना नहीं है। फिलहाल इस कानून का विरोध करना है और अपने समर्थकों के साथ हैं। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में उनके द्वारा कानून के खिलाफ याचिका दायर की है और उन्हें कोर्ट से न्याय की उम्मीद है।

लोगों को गुमराह कर रही बीजेपी

बीजेपी पर निशाना साधते हुए मुजाहिद आलम ने कहा कि देश के गृह मंत्री अमित शाह ने सदन में झूठ बोला। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इस वक्फ संशोधन कानून में कोई गैर मुस्लिम समुदाय के लोग नहीं होंगे, लेकिन जब बिल पास हुआ तो दो गैर मुस्लिम सदस्य का प्रवाधान बिल में पाया गया। सदन में झूठ बोल कर लोगों को गुमराह किया गया।

Created On :   19 April 2025 8:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story