दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: तारीखों की घोषणा के बाद बीजेपी ने चुनावी तैयारियों को लेकर की पहली बड़ी बैठक
- बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की बैठक
- बैठक में नड्डा ने नेताओं को दी नसीहत
- बीजेपी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट आज हो सकती है जारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद पहली बार बीजेपी की बड़ी बैठक हुई। बैठक आज गुरुवार को दिल्ली बीजेपी ऑफिस में हुई। आपको बता दें बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 42 कमेटी बनाई है।
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आज दिल्ली प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित 'चुनाव संचालन समिति' की बैठक में उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित कर उनका मार्गदर्शन किया
आज बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी समितियों से बारी बारी से बात की। बीजेपी की बैठक में नड्डा ने नेताओं को नसीहत दी। नड्डा ने कहा किसी के बहकावे में टिकट न मिलने की स्थिति में निर्दलीय चुनाव लड़ने की गलती न करें। इससे न तो पार्टी का भला होगा और न आपका भला होगा। उन्होंने एकजुट होकर चुनाव लड़ने की बात जोरों शोरों से की।
आपको बता दें बीजेपी ने दिल्ली चुनाव के लिए अभी तक एक ही सूची जारी की है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी जल्द ही दूसरी सूची जारी कर सकती है। आप सभी 70 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है। वहीं कांग्रेस भी आधे से अधिक सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है।
Created On :   9 Jan 2025 8:19 PM IST