दिल्ली: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गृहमंत्री अमित शाह से उनके आवास पर की मुलाकात, टल सकता है अध्यक्ष का चुनाव

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गृहमंत्री अमित शाह से उनके आवास पर की मुलाकात, टल सकता है अध्यक्ष का चुनाव
  • शाह के घर पहुंचे नड्डा
  • बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव में हो सकती है देरी
  • अगले महीने तक टलने की संभावना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गृहमंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव में हो सकती है और देरी, अगले महीने तक टलने की संभावना है। बीते दिन नड्डा के घर अमित शाह पहुंचे थे। देश में नए वक्फ कानून पर बवाल के बीच बीजेपी नेताओं की बैठक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राष्ट्रपति से मुलाकात ने सियासी हलचल बढ़ा दी है। बड़े सियासी बदलाव की अटकलें लगाई जा रही हैं। हाई-प्रोफाइल बैठकों ने सियासी हलकों में हलचल मचा दी है।

देशभर में इन दिनों नए वक्फ कानून को लेकर खूब बवाल मचा हुआ है। वक्फ एक्ट के विरोध में संसद से लेकर सड़क तक विरोध प्रदर्शन जारी है। विरोध प्रदर्शन के बीच कानून की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई भी जारी है। इसी बीच दिल्ली में बीजेपी नेताओं की बैठकों ने सबका ध्यान अपनी ओर से खींचा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति भवन पहुंचकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। ये मुलाकात भी लगभग एक घंटे तक चली. हालांकि, इस मुलाकात का आधिकारिक एजेंडा सामने नहीं आया है। लेकिन सियासी हलकों में इसे लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं।

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर बीती रात एक हाई-प्रोफाइल बैठक हुई जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और अश्विनी वैष्णव जैसे दिग्गज नेता शामिल हुए। बीजेपी के शीर्ष नेताओं की यह बैठक करीब ढाई घंटे तक चली।

Created On :   16 April 2025 7:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story