मप्र में कन्या विवाह योजना के मेकअप बॉक्स में गर्भनिरोधक और कंडोम पर संग्राम

मप्र में कन्या विवाह योजना के मेकअप बॉक्स में गर्भनिरोधक और कंडोम पर संग्राम
Struggle on contraceptives and condoms in makeup box of Kanya Vivah Yojana.
  • कन्या विवाह योजना
  • मेकअप बॉक्स में निकले कंडोम
  • भाजपा ने जागरूकता से जोड़ा
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के दौरान वर-वधु को उपहार दिए जाते हैं, सरकार की ओर से दिए गए मेकअप बॉक्स में गर्भनिरोधक गोलियां और कंडोम होने के मामले ने सियासी रंग ले लिया है। कांग्रेस इसे शर्मनाक करार दे रही है तो वहीं भाजपा इसे जागरूकता से जोड़ रही है।

झाबुआ जिले के थांदला में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत उपहार के तौर पर मेकअप बॉक्स बांटे गए। इस मेकअप बॉक्स के अंदर से अन्य सामग्री के साथ गर्भनिरोधक गोलियां और कंडोम भी निकले। मंगलवार को हुए इस आयोजन में लगभग 300 जोड़ों की शादी हुई थी।

मेकअप बॉक्स में गर्भनिरोधक गोलियां और कंडोम निकलने के बाद भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने आ गए हैं। कांग्रेस की प्रवक्ता संगीता शर्मा का कहना है, शिवराज, कितना अपमान करेंगे आप मध्य प्रदेश की बहन बेटियों का, कन्या विवाह योजना में मेकअप बॉक्स में कंडोम और गर्भनिरोधक गोलियां बांट रही है सरकार। झाबुआ के थांदला में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में देश में पहली बार ऐसा कृत्य हुआ है।

कांग्रेस की महिला नेता के ट्वीट का जवाब देते हुए भाजपा की प्रवक्ता नेहा बग्गा ने लिखा है, संजय गांधी ने भारत में 60 लाख लोगों की नसबंदी उनकी मर्जी के बिना कराई, आज के समय समाज के हर तबके में जागरूकता के लिए कार्य किए जा रहे हैं जिससे परिवार नियोजन में किसी प्रकार की समस्या न आए।

वहीं स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि नव दंपति को परिवार नियोजन का महत्व बताने का उद्देश्य है और उन्हें इसके साधन भी उपलब्ध कराए जाने हैं, यह पूरे प्रदेश में हो रहा है।

आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   31 May 2023 11:18 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story