हरियाणा पॉलिटिक्स: विनेश फोगाट को लेकर CM नायब सिंह सैनी की घोषणा, कहा - 'वह हमारी हीरो, उनके सम्मान में...'

- विनेश फोगाट को लेकर सीएम सैनी का बयान
- 4 करोड़ रुपये नकद पुरस्कार देने का ऐलान
- पूर्व रेसलर ने सोशल मीडिया एक्स पर किया ट्वीट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हरियाणा की नायब सैनी सरकार द्वारा ओलंपियन और रेसलर से नेता बनी विनेश फोगाट को 4 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के तहत एक प्लॉट देने की घोषणा की है। इस संबंध में शनिवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बयान दिया। उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट के सम्मान में कोई कमी नहीं आएगी।
विनेश फोगाट को दिया जाएगा पूरा सम्मान - सीएम सैनी
सीएम सैनी ने कहा, "ये कोई राजनीति का विषय नहीं है। विनेश फोगाट का मामला अंतर्राष्ट्रीय स्तर का था और हमने उस समय भी कहा था कि विनेश हमारी बेटी है हम उसके सम्मान को कम नहीं होने देंगे। वह हमारी हीरो है और हम उसके सम्मान को बरकरार रखेंगे। विनेश डिमोरेलाइज न हो इसके लिए सरकार उसके साथ खड़ी है।" इसके बाद उन्होंने कहा कि हम उसको सम्मान देंगे। आज विनेश फोगाट विधायक हैं। हमने उनसे पूछा है कि उसमें की चीजें होती हैं आपको क्या चाहिए, जो भी वह लेना चाहें हम उन्हें देने को तैयार हैं।
इससे पहले हरियाणा सरकार में मंत्री गौरव गौतम ने शनिवार को कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी जो वादा करते हैं, वह पूरा करते हैं। उन्होंने आगे कहा, "विनेश फोगाट को सरकार की तरफ से सरकारी नौकरी का भी ऑफर दिया गया था लेकिन, उन्होंने नगद पुरस्कार और प्लॉट का ऑप्शन चुना।"
विनेश फोगाट ने एक्स पर किया था ट्वीट
सीएम सैनी ने कहा कि हरियाणा के युवा खेल में आगे आ रहे हैं और सरकार की ओर से उन्हें लगातार प्रोत्साहित भी किया जा रहा है। मंत्री ने कहा कि 2036 में भारत ओलंपिक की मेजबानी करेगा। हरियाणा के युवाओं को 36 मेडल लाने का टारगेट दिया गया है।
इससे पहले पुरस्कार मिलने के ऐलान पर विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा। उन्होंने लिखा, "खिलाड़ी की मेहनत को सम्मान मिले, यही असली जीत है। मुझे जनता ने बहुत कुछ दिया है। प्यार, सम्मान, विश्वास, हिम्मत और हौंसला। अब वक्त है इस सबका ऋण चुकाने का। एक जनप्रतिनिधि होने के नाते और जिस संघर्ष का मैं हिस्सा रही हूँ, उसे देखते हुए मेरी जिम्मेदारियां अब सिर्फ एक खिलाड़ी की नहीं, बल्कि उन हज़ारों सपनों की हैं जो खेल के जरिए एक सुरक्षित वातावरण में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं।"
Created On :   12 April 2025 10:30 PM IST