यूपी में कानून व्यवस्था पर विपक्ष हमलावर: सपा नेता पर हुए जानलेवा हमला से भड़के अखिलेश यादव, कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल, योगी सरकार को सुनाई खरी-खरी

सपा नेता पर हुए जानलेवा हमला से भड़के अखिलेश यादव, कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल, योगी सरकार को सुनाई खरी-खरी
  • सपा नेता हरीश मिश्र पर हुआ जानलेवा हमला
  • हमले पर अखिलेश यादव ने जताई नाराजगी
  • योगी सरकार को सुनाई खरी-खरी

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता हरीश मिश्र उर्फ 'बनारस वाले मिश्रा जी' पर शनिवार को जानलेवा हमला हुआ। इस घटना के बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने आक्रोश जताया। उन्होंने उत्तरप्रदेश की योगी सरकार को जमकर लताड़ लगाई है। सपा चीफ ने योगी सरकार की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि यह घटना उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था के पूरी तरह ध्वस्त हो जाने का प्रमाण है।

अखिलेश यादव ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

इस घटना के बारे में अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट पोस्ट किया। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, "समाजवादी पार्टी के जुझारू और प्रखर वक्ता ‘बनारस वाले मिश्राजी’ के नाम से लोकप्रिय हरीश मिश्र पर चाकू से किया गया क़ातिलाना हमला बेहद निंदनीय है। उनके रक्तरंजित वस्त्र उप्र में ध्वस्त हो चुकी कानून व्यवस्था की निशानी हैं।"

सपा प्रमुख ने कहा कि पार्टी का हर कार्यकर्ता ऐसे हमलों को झेलने की शक्ति रखता है। उन्होंने प्रदेश सरकार की निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए कहा, “देखते हैं कि उप्र की तथाकथित सरकार के क्रियाहीन शरीर में इस घटना के बाद कोई हलचल होती है या नहीं।” फिलहाल, हरीश मिश्र की हालत को लेकर कोई आधिकारिक मेडिकल बुलेटिन जारी नहीं हुआ है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि हमले के बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कौन हैं हरीष मिश्रा

बता दें, हरीश मिश्र की छवि सपा के तेज तर्रार वक्ता में गिनी जाती है। उन्हें पार्टी के प्रमुख आयोजनों में मुखर होकर सरकार की आलोचना के लिए जाना जाता है। हरीश मिश्र की बनारस सहित पूर्वांचल में दबदबा है। इसके अलावा सपा नेता को ‘बनारस वाले मिश्रा जी’ के नाम से लोकप्रिय है। वह लंबे अरसे से समाजवादी आंदोलन से जुड़े हैं। हरीश मिश्रा पर हुए जानलेवा हमले से सपा कार्यकर्ताओं में जमकर आक्रोश है। उन्होंने सरकार से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

बीते कुछ महीने पहले से यूपी में राजनीतिक कार्यकर्ताओं पर हमले के मामलो में इजाफा हुआ है। इसे लेकर विपक्षी दल लगातार योगी सरकार की कानून व्यवस्था पर हमलावर है। सपा का कहना है कि भाजपा सरकार में न तो आम आदमी सुरक्षित है और न ही विपक्षी दलों के नेता। इतना ही नहीं, बल्कि सपा ने साफ कहा है कि यदि सरकार ने जल्द ही कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, तो वह आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे।

Created On :   12 April 2025 9:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story